Most Expensive Club : अब तक आपने दुनिया के सबसे महंगे घर, सबसे महंगी कार,और भी बहुत सी महंगी और अद्भुत चीजों के बारे में खूब सुना होगा। लेकिन क्या आपने इससे पहले कभी दुनिया के सबसे महंगे क्लब (Most Expensive Club) के बारे में सुना है। जी हां एक ऐसा क्लब जिसमें 885 से भी अधिक अरबपतियों के घर है। अगर नहीं तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे एक ऐसे ही क्लब के बारे में।

जी हां येलोस्टोन (yellowstone club) नाम का यह क्लब अमेरिका में है जिसे दुनिया का सबसे महंगा क्लब (Most Expensive Club) माना जाता है। इस क्लब में 800 से भी अधिक अरबपतियों के घर हैं। यह दुनिया का सबसे महंगा क्लब माना जाता है, जोकि अमेरिका के मोंटाना राज्य में येलो स्टोन नेशनल पार्क से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है।

Most Expensive Club के पास कितनी प्रॉपर्टी

अगर इसके सभी अरबपतियों की संपत्ति को मिलाकर देखें, तो इस क्लब की नेटवर्थ 24 लाख करोड़ से भी कहीं अधिक है। इसके मेंबर में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ,माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स, गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट, गोप्रो के अरबपति फाउंडर निक वुडमैन, पॉप स्टार जस्टिन टिंबरलेक जैसी और भी कई बड़ी हस्तियां शामिल है।

क्लब में क्या है खासियत

दुनिया का सबसे महंगा क्लब (Most Expensive Club) अमेरिका के मोंटाना राज्य में येलोस्टोन नेशनल पार्क से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर है। विशेषतया यह क्लब स्की और गोल्फ के लिए पॉपुलर है। बड़े-बड़े पहाड़ और नदियां इसकी खूबसूरती को और भी अधिक बढ़ाते हैं। इन सबके साथ-साथ सर्दी, गर्मी और बरसात के लिए इस क्लब में अलग-अलग एक्टिविटी भी होती रहती है।

इस क्लब में अरबपतियों के जो भी मकान बने हुए हैं, उनमें कई अरबपति तो स्थाई रूप से निवास भी करते हैं। इसके साथ-साथ बहुत से ऐसे भी दिग्गज है जो कि यहां रहते तो नहीं है लेकिन सिर्फ छुट्टियां बनाने के लिए ही आते जाते रहते हैं। क्लब में मौजूद सभी घरों में विभिन्न विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।

यह चीज बनाती हैं इसे और भी खास

अमेरिका के इस क्लब (Most Expensive Club) में पूल और फिटनेस सेंटर भी मौजूद है, जो इसे और भी खास और खूबसूरत बनाते हैं। इस क्लब में 'द बार्न' नाम से एक स्पेस दिया गया है जिसमें लोग अपने शादी, पार्टी, प्रोग्राम के साथ-साथ कई प्राइवेट इवेंट का आयोजन करते हैं।

इसके साथ-साथ इस क्लब का गोल्फ कोर्स एरिया 2800 स्क्वेयर फीट में बना हुआ है, वहीं स्कीइंग के लिए 2900 से अधिक स्पेस दिया गया है। जो भी लोग यहां रहते हैं उनके लिए अक्सर कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी भी होती रहती है।

READ MORE : Ekta kapoor ने 'गंदी बात' के विवाद पर दी सफाई, POCSO एक्ट के तहत हुई थी शिकायत