Mutual Fund Child Investment : अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के सपने तो हर मां-बाप ही देखते हैं। हर मां-बाप का यही सपना होता है कि उनका बच्चा जीवन में बहुत कामयाब बने और उन ऊंचाइयों तक पहुंचे जो शायद उनके मां-बाप को कभी नहीं मिल सकी। इसके साथ-साथ वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए बहुत सा धन भी इकट्ठा करना चाहते हैं, जिसके लिए वह कठिन परिश्रम करते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं और उसके लिए बहुत सी संपत्ति जोड़ना चाहते हैं तो आइए आज इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ खास स्कीमें।
जी हां म्युचुअल फंड (Mutual Fund) मार्केट में ऐसे कई तरीके हैं जिनकी सहायता लेकर हम अपने बच्चों को आसानी से करोड़पति बना सकते हैं। आइए जानते हैं आगे।
Mutual Fund का कमाल
मार्केट में अगर नजर डालें, तो म्युचुअल फंड (Mutual Fund) ऐसे फंड होते हैं जो बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। अगर आप भी किसी बच्चे के माता-पिता हैं, तो आप इन स्कीमों का फायदा उठा सकते हैं। जी हां आप म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की इस स्कीम में निवेश करके अपने बच्चों को बेहतर भविष्य दे सकते हैं। इन स्कीमों की सबसे खास बात यह है कि इन स्कीमों में आपको निवेश एकमुश्त और एसआईपी दोनों तरीकों से ही करना होता है।
जी हां आप अपनी सुविधानुसार इन स्कीमों में निवेश कर सकते हैं। अगर आपके पास अधिक फंड है, तो एक साथ ढेर सारा पैसा लगाकर निवेश कर सकते हैं, और अगर अधिक धन नहीं है तो आप अपने महीने के बजट से थोड़े-थोड़े पैसे बचाकर इसमें निवेश कर सकते हैं। और अपने बच्चों के भविष्य को संवार सकते हैं।
बच्चा कैसे बनेगा करोड़पति
म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की स्कीमो में आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके अपने बच्चों के लिए बड़ी धनराशि इकट्ठा कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपका बच्चा अभी सिर्फ 1 साल का है और आपने उसके बेहतर भविष्य के लिए₹10,000 महीने निवेश करने का फैसला कर लिया। जी हां म्युचुअल फंड (Mutual Fund) बाजार में बहुत से चाइल्ड फंड एसआईपी है। जिनमें निवेश करके आप बड़ी धनराशि इकट्ठा कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको 'HDFC चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड' के बारे में विस्तार से समझाएंगे। HDFC चिल्ड्रन गिफ्ट फंड की शुरुआत साल 2001 में हुई थी। इसके बाद से ही यह कंपनी सालाना 20 फ़ीसदी का रिटर्न दे रही है।
अब अगर आपने अपने बच्चों के जन्म के बाद 'चिल्ड्रन गिफ्ट फंड' में ₹10,000 महीना जमा किया होता तो 20 सालों में आपकी यह धनराशि 1.55 करोड रुपए हो जाती। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस स्कीम का फायदा ₹500 महीने से निवेश करके भी उठा सकते हैं।
कौन सी स्कीम देगी बेहतर लाभ
बिल्कुल ऐसे ही ICICI 'प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड' की भी बात करें तो उसका सालाना रिटर्न 15.90 फीसदी रहा है। यानी अगर आपने अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इस स्कीम में ₹10,000 महीने निवेश किए होते तो 20 साल बाद आपकी यह धनराशि 1.22 करोड रुपए हो जाती है। इसके साथ-साथ आप इस स्कीम का लाभ ₹100 से निवेश करके भी उठा सकते हैं। कुछ ऐसे ही 'टाटा यंग सिटीजंस फंड' का भी रिटर्न है।
अगर अपने बच्चों के नाम पर इस स्कीम में हर महीने 10,000 रूपए 20 सालों तक निवेश किया, तो 20 साल बाद आपकी यह धनराशि 1.02 करोड रुपए हो जाएगी और आपके बच्चे के लिए एक तगड़ी रकम इकट्ठा हो जाएगी। टाटा यंग सिटीजंस फंड लॉन्च 1995 में लॉन्च की गई थी। इस स्कीम में निवेशकों को सालाना 13.20 फ़ीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया जाएगा।
Read More : 6G Launch Date in India : भारत में 6G को लेकर आया बड़ा अपडेट, 5G में भी होंगे बड़े बदलाव, जाने कब होगा लांच