Nitish Kumar Reddy Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पारी से तहलका मचा दिया, जिन्होंने नाबाद 105 रन बनाकर भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला,
जब बड़े-बड़े खिलाड़ी अपना विकेट गवां बैठे थे और जब कोई बेटा ऐसा करता है तो उसके पिता के लिए इससे बड़ा गौरव का पल और नहीं हो सकता. नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy Century) के पिता मुत्याला रेड्डी के जीवन में शायद यह दिन काफी ज्यादा बड़ा और यादगार है जिन्होंने अपने बेटे के शतक के बाद हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा किया. साथ ही साथ उन्होंने काफी कुछ और भी कहा है.
Nitish Kumar Reddy Century: बेटे के शतक पर पिता का आया बयान
नीतीश कुमार ने मेलबर्न टेस्ट में जो शतक लगाया, वह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. जब उन्होंने शतक लगाया तो पूरे स्टेडियम में एक अलग ही माहौल नजर आया. इसके बाद उनके पिता की आंखों से आंसू निकल पड़े और वह फूट-फूट कर रोने लगे. इसके लिए उन्होंने मोहम्मद सिराज का नाम भी लिया. जब रेड्डी 99 रन पर थे,
तब जसप्रीत बुमराह पैट कमिंस के ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे और 350 रन पर यहां बुमराह के रूप में भारत को 9वां झटका लगा था, जिनके जाने के बाद स्ट्राइक पर मोहम्मद सिराज आए. दूसरे छोर पर रेड्डी खड़े थे.
ऐसे में रेड्डी (Nitish Kumar Reddy Century) के शतक को लेकर हर किसी की टेंशन बढ़ गई थी. अगर सिराज गलती कर बैठते तो रेड्डी अपने शतक से चूक जाते. मगर इस ओवर की आखिरी तीन गेंद को सिराज ने बखूबी डिफेंड किया जिसके बाद अगले ओवर में रेडी को स्ट्राइक मिल गई और उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया.
पिता ने कहा- बच गए सिराज
बेटे के इस शतक के बाद उनके पिता ने बातचीत करने के दौरान कहा कि हमारे परिवार के लिए इससे खास दिन नहीं हो सकता है. हम इसे अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूलेंगे. 14- 15 साल की उम्र से ही वह काफी अच्छा कर रहा है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में है, यह एक बहुत ही अच्छा है.
जब नीतीश (Nitish Kumar Reddy Century) 99 रन पर थे तो उनके पिता इस बीच काफी तनाव में थे, क्योंकि केवल आखिरी विकेट बचा था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शुक्र है कि सिराज बच गए. आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले नीतीश रेड्डी सबसे कम उम्र के मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं.
Read Also: Rohit Sharma: मेरे को डालना पड़ेगा..., लाइव मैच में इस खिलाड़ी पर जमकर भड़के रोहित शर्मा