Noise Buds Connect : Noise ने अपने नए वायरलेस इयरबड्स, Noise Buds Connect 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन इयरबड्स (Ear buds) का डिजाइन बेहद आकर्षक और स्टाइलिश है। वहीं बैटरी तो इतनी बेहतर की एक बार चार्ज करने पर पूरे 50 घंटे तक के लिए फुर्सत हो जाएगी। इन इयरबड्स में कई बेहतरीन और दमदार फीचर्स मौजूद हैं जैसे कि ऑटो पॉज, बैकग्राउंड नॉइज कम करने वाला फीचर, तेज चार्जिंग सपोर्ट और भी बहुत कुछ।

कंपनी द्वारा इन्हें अपने नए वियरेबल डिवाइस के तौर पर भारत में लॉन्च किया गया है। इन इयरबड्स की कीमत हजार रुपए से भी कम रखी गई है। अभी हाल ही में कंपनी द्वारा बड्स नीरो TWS को भी लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं Noise Buds Connect 2 ईयरबड्स की क्या है कीमत।

फुल चार्ज में 50 घंटे तक की बैटरी सुविधा

Noise Buds Connect 2 TWS ईयरबड्स में 10mm का डायनामिक ड्राइवर है। इसके साथ ही इसमें चार माइक्रोफोन भी है, जो बैकग्राउंड नॉइज को कम करके कॉल और मीटिंग्स के दौरान आवाज क्लियर करते हैं। इसके साथ-साथ ईयर डिक्टेशन फीचर की भी सुविधा उपलब्ध है, जिससे इन ईयरबड्स को कान से निकालते ही म्यूजिक अपने आप रुक जाता है और जब आप फिर से इन्हें अपने कानों पर लगाते हैं तो म्यूजिक शुरू हो जाता है।

इसके साथ-साथ कंपनी ने इन इयरबड्स को लेकर यह भी कहा है, कि अगर आप इन इयरबड्स को फुल चार्ज कर लेते हैं, तो यह 50 घंटे तक का प्ले टाइम आपको दे सकते हैं। इन इयरबड्स में क्रोम फिनिश के साथ डुएल टोन डिजाइन भी उपलब्ध है।

10 मिनट की चार्जिंग में 120 घंटे की सुविधा

इन इयरबड्स में इंस्टाचार्ज तकनीकी की सुविधा उपलब्ध है, जिसके कारण यह बहुत ही तेज स्पीड से चार्ज होते हैं। जी हां मात्र 10 मिनट की चार्जिंग पर यह 120 मिनट का प्ले टाइम प्रदान करने की क्षमता रखते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें क्विक पेयरिंग के लिए हाइपर सिंक कनेक्शन तकनीक 40ms लो लेटेंसी मोड और थूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP X 5 रेटिंग की सुविधा उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त इन इयरबड्स को आप एक साथ दो डिवाइस जैसे स्मार्टफोन टैबलेट या लैपटॉप से जोड़ सकते हैं। यह इयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 के साथ उपलब्ध है जिन्हें आप अपने आईफोन या एंड्रॉयड फोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर आप इन इयरबड्स से आसानी से 50 घंटे तक का म्यूजिक सुन सकते हैं।

Noise Buds की कीमत और उपलब्धता

Noise Buds Connect 2 TWS इयरबड्स 999 रुपए में उपलब्ध है। यह नेवी ब्लू, चारकोल ब्लैक, टू पर्पल और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध होंगे। आप इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट और gonoise की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से इन इयरबड्स पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

Read More : Nayanthara ने जन्मदिन पर दिल्ली के स्वाद का लिया मजा, 30 मिनट तक लाइन में लगे रहे विग्नेश