WhatsApp : व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है। जी हां इसके लगभग दो अरब मंथली एक्टिव यूजर्स है। व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है, लेकिन इसका बुरा असर यह है, कि अब 1 जनवरी 2025 से यह कुछ पुरानी डिवाइस को सपोर्ट नहीं कर सकेगा। विशेष रूप से ऐसे फोन जिनमें Android 4.4, KitKat या इससे भी अधिक पुराने वर्जन के नाम शामिल है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि लोगों का ध्यान नए और बेहतर स्मार्टफोन की तरफ केंद्रित हो सके। आईए आज इस आर्टिकल के जरिए हम जानते हैं कि आखिर व्हाट्सएप (WhatsApp) किन डिवाइस पर काम नहीं करेगा। अगर हमें व्हाट्सएप का आनंद उठाना है, तो यह हम कैसे उठा सकते हैं।
क्यों उठाया गया यह कदम
यूजर्स की बेहतर सिक्योरिटी और फीचर्स को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप (WhatsApp) की पैरेंट कंपनी Meta द्वारा यह कदम उठाया गया है। व्हाट्सएप ऐसे स्मार्टफोन को सपोर्ट नहीं करेगा, जो एक दशक से भी पुराने हैं और इनमें किसी प्रकार के कोई नई अपडेट भी नहीं आए हैं। ऐसे फोन्स के लिए व्हाट्सएप जब अपने सपोर्ट बंद करेगा तभी वह नए और सुरक्षित वर्जन पर काम कर पाएगा।
किन फोन्स पर व्हाट्सएप नहीं करेगा सपोर्ट
1 जनवरी 2025 से पुराने एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप (WhatsApp) का सपोर्ट खत्म कर दिया गया है। इस लिस्ट में शामिल फोन में सैमसंग गैलेक्सी एस3, सैमसंग गैलेक्सी नोट 2, सैमसंग गैलेक्सी एस4 मिनी, मोटोरोला मोटो जी (पहली पीढ़ी), मोटोरोला रेजर एचडी, मोटो ई 2014, एचटीसी वन एक्स, एचटीसी वन एक्स+, एचटीसी डिजायर 500, एचटीसी डिजायर 601, एलजी ऑप्टिमस जी, एलजी नेक्सस 4, एलजी जी2 मिनी, एलजी एल90, सोनी एक्सपीरिया जेड, सोनी एक्सपीरिया एसपी, सोनी एक्सपीरिया टी और सोनी एक्सपीरिया वी सहित और भी कई पुराने एंड्रॉयड फोन के नाम शामिल है।
अगर आपके पास इनमें से कोई भी फोन है, तो अब आपके फोन पर व्हाट्सएप का सपोर्ट खत्म कर दिया जाएगा। अगर अब आप व्हाट्सएप का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपके पास नया फोन लेने के अतिरिक्त और कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, क्योंकि व्हाट्सएप का प्रयोग इन डिवाइस पर अब काम करना बंद कर देगा।
Read more :-Microsoft Outage : क्या है CrowdStrike जिससे स्क्रीन पड़ जाती है नीली, और ठप हो जाती है सभी सेवाएं