NTPC Green Energy Limited : भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में ऐसे अवसर शायद कम ही आते हैं। जब भारतीय सरकार की लीडिंग कंपनी को IPO को सब्सक्राइब करने का अवसर मिलता है। जी हां ऐसे सुनहरे अवसरों पर तो बाजार में इन्वेस्टर्स की कतार ही लग जाती है। ग्रे मार्केट में शेयर्स की डिमांड तो बढ़ती ही बढ़ती है, इसके साथ-साथ वेरी हाई प्रीमियम रेट पर ट्रेडिंग की भी शुरुआत हो जाती है।

जी हां पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी NTPC की सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy) का आईपीओ अभी हाल ही में सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। लेकिन NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ को लेकर कुछ खास शुरुआत नजर नहीं आ रही है। जहां 13 नवंबर को आईपीओ प्राइस 108 रुपए अनाउंस किया गया था, वही 15 नवंबर तक इसका GMP नेगेटिव रहा। अब प्रश्न उठता है कि क्या आईपीओ पर पैसा लगाना सही है अथवा नहीं।

NTPC Green Energy Limited

NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी NTPC लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है, जिसकी स्थापना सन
2022 में हुई थी। यह कंपनी A Renewable Energy का कारोबार करती है। अगर 31 अगस्त 2024 तक की कंपनी की स्थिति के बारे में बात करें, तो इस कंपनी के पास 6 राज्यों में 3071 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट और 100 मेगावाट के विंड प्रोजेक्ट मौजूद थे। वही 30 जून 2024 की स्थिति में कंपनी का पोर्टफोलियो 14696 मेगावाट रहा।

NTPC Green Energy Limited Financial

वही कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल पर नजर डालें तो पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 1094% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 101% की बढ़ोतरी देखी गई। इसके साथ-साथ इस दौरान कंपनी के नेटवर्थ 6370 करोड रुपए पर पहुंच गई है। इसके साथ-साथ इस कंपनी पर 15277 करोड रुपए का बैंक लोन और बाजार उधारी का भार भी चढ़ा हुआ है।

NTPC Green Energy IPO - Opening, Closing, Listing, Date

IPO Open Date - Tuesday, November 19, 2024
IPO Close Date - Friday, November 22, 2024
Basis of Allotment - Monday, November 25, 2024
Initiation of Refunds - Tuesday, November 26, 2024
Credit of Shares to Demat - Tuesday, November 26, 2024
Listing Date - Wednesday, November 27, 2024

NTPC Green Energy IPO, Investment, GMP Trend

Face Value - ₹10 per share
Price Band - ₹102 to ₹108 per share
Lot Size - 138 Shares
Minimum investment ₹14,904
Maximum investment ₹193,752
GMP Trend 1.3%


NTPC Green Energy का GMP

अगर हम किसी भी कंपनी की बारीकी से समीक्षा करते हैं, तो उसके बहुत से बिंदु होते हैं। लेकिन हम सिर्फ यहां ग्रे मार्केट के बारे में ही समझ लेते हैं। NTPC ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) का आईपीओ प्राइस बैंड निर्धारित होने से पहले ही ग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा था, लेकिन 102 से 108 रुपए का प्राइस बैंड निर्धारित होते ही GPM अचानक नीचे आ गिरा।

जी हां यह फिलहाल ₹1 से भी कम पर आ गया है। ग्रे मार्केट के मौजूदा रुझानों को देखते हुए NTPC ग्रीन एनर्जी के आईपीओ पर 0.70 रुपए यानी 0.65 फ़ीसदी का मामूली लिसनिंग गेम मिल सकता है। दरअसल IPO निवेशकों को पहले उम्मीद थी कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹30 के आसपास रहेगा, लेकिन फिर इस बात की चर्चा तेजी से उठी कि यह 70 से 80 रुपए तक हो सकता है।

इस प्राइस बैंड पर आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिलने की भी उम्मीद थी, लेकिन निवेशक को 102 से108 रुपए का प्राइस बैंड ही काफी महंगा नजर आ रहा था। इतने महंगे वैल्यूएशन पर निवेशकों के लिए ज्यादा मुनाफा कमाने की गुंजाइश नजर नहीं आई।

NTPC Green Energy IPO के लिए क्या आवेदन करना सही

अगर हम किसी भी कंपनी के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो उसके बहुत से पहलुओं पर नजर डालनी होती है। लेकिन यहां हम सिर्फ ग्रे मार्केट पर ही नजर डालते हैं।

1) 4 नवंबर को आईपीओ के कंफर्म होने का समाचार मिला।

2) लेकिन 8 नवंबर तक ग्रे मार्केट में कुछ भी परिवर्तन देखने को नहीं मिला।

3) वही आईपीओ रेट की घोषणा 9 नंबर को की गई, जिससे पहले ही₹25 प्रीमियम पर ट्रेडिंग की शुरुआत होगई।

4) वही 10 नवंबर को मार्केट का रुख पलटा और जिन लोगों के द्वारा रुपए 25 रुपए पर प्रीमियम सौदे किए गए थे उनमें से 16 घाटे में सौदों को काट दिया गया।
5) 11 नवंबर को GPM में 9 रुपए नेगेटिव देखने को मिला।

6) वही आईपीओ प्राइस रेट 108 की 13 नवंबर को घोषणा की गई, लेकिन ग्रे मार्केट में GMP फिर भी₹3 नेगेटिव रहा।

7) उसके बाद 14 नवंबर को ढाई रुपए और 15 नवंबर को 1.40 रुपए नेगेटिव देखने को मिला।

8) वही 16 नवंबर को 1.40 पॉजिटिव देखने को मिला।

इसी तरह से आईपीओ की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। 19 नवंबर को आईपीओ ओपन हुआ और कल 22 नवंबर को क्लोज भी हो जाएगा। लेकिन स्थिति को देखते हुए ऐसे इन्वेस्टर के दिल में संकोच उत्पन्न होता है जो ग्रे मार्केट के रुझानों को देखने के बाद ही किसी आईपीओ पर इन्वेस्ट करने का विचार करते है।

Read More : Hyundai की यह गाड़ियां हुई Tax Free, सिर्फ 5.43 लाख में ले कर आये घर, 27 KM का दे रहा माइलेज