NZ vs SA: पाकिस्तान में खेले जा रहे ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के विरुद्ध उतरी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसका श्रेय पहला ही मैच खेल रहे मैथ्यू ब्रिट्जके को जाता है, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली।

वहीं इसके जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने भी शतक का जवाब शतक से दिया है। यह मुकाबला फिलहाल दिलचस्प मोड़ पर जाता हुआ नजर आ रहा है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से मुकाबले का हाल जानेंगे।

NZ vs SA: साउथ अफ्रीका की पारी का ऐसा रहा हाल

NZ vs SA

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 304 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से पारी की शुरुआत करने आए मैथ्यू ब्रिट्जके ने 150 रनों की पारी खेली। उन्होंने इसके लिए 148 गेंदें खेली।

मैथ्यू की पारी में 11 चौके व 5 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा वियान मुल्डर ने भी 64 रनों का योगदान दिया। वहीं न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो मैट हेनरी और विलियम ओ रुरकी ने दो-दो विकेट हासिल किए।

NZ vs SA: न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में पहुंची

साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई न्यूजीलैंड इस समय बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। उनकी ओर से केन विलियमसन 106 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं डेवन कॉनवे ने 97 रन ठोके। समाचार लिखे जाने तक इस टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए थे।

Read More Here:

Ed Sheeran: फेमस सिंगर को बेंगलुरु पुलिस ने परफॉर्म करने से रोका, अब एड शीरन ने पेश की सफाई, जानें क्या है पूरा मामला

Badass Ravi Kumar Collection: हिमेश रेशमिया की फिल्म ने किया सबको हैरान, लवयापा को दिया पछाड़, जानें अब तक कितनी हुई है कमाई