Ola Electric: इस वक्त मार्केट में देखा जाए तो एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दस्तक दे दी है, जिसमें अब कडी़ टक्कर देखने को मिल रही है. आपको बता दे कि कुछ समय पहले ही ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया, जिसे देश की दो बड़ी कंपनियों से काफी ज्यादा टक्कर देखने को मिल रही है, जिस कारण कंपनी की बिक्री पर भी इसका असर पड़ा है.
आपको बता दे कि नवंबर 2024 में टीवीएस और बजाज ने ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को कडी़ टक्कर देने का काम किया है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक टॉप पर चल रही है, लेकिन यह स्पष्ट है कि जिस तरह से कंपटीशन बढ़ रहा है, उससे बाजार में ओला की हिस्सेदारी काफी कम हुई है और इसकी बिक्री पर भी कुछ असर दिखता नजर आ रहा है.
Ola Electric: नवंबर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के आंकड़े
अगर सिर्फ नवंबर 2024 के आंकड़े देखे तो भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री 119047 यूनिट तक पहुंच गई जो नवंबर 2023 में 92116 यूनिट थी, जहां इस मुकाबले एक साल में 29.24% की सालाना वृद्धि देखी गई. इतना ही नहीं अक्टूबर 2024 में 139159 यूनिट की बिक्री के मामले में यह मासिक आधार पर 14.45 प्रतिशत की गिरावट को भी दिखाता है.
वही ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 29204 यूनिट की बिक्री के साथ बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखी, लेकिन अक्टूबर 2024 में 41651 यूनिट से 29.88 प्रतिशत की गिरावट और नवंबर 2023 की 30073 यूनिट के मुकाबले 2.89% की गिरावट देखी गई. वही टीवीएस आइक्यूब ने नवंबर 2024 में 27007 यूनिट की बिक्री की जो नवंबर 2023 में 19155 यूनिट के मुकाबले 40.99 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है. इसके अलावा बजाज चेतक की बिक्री नवंबर 2024 में 121.25% की वृद्धि के साथ रही जो नवंबर 2023 में 11843 यूनिट से बढ़कर 26203 यूनिट हो गई.
ये है अन्य ब्रांड का प्रदर्शन
अगर इस वक्त भारतीय बाजारों में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो को छोड़कर अन्य ब्रांड पर एक नजर डालें तो हीरो मोटर कॉप, ग्रिव्स और रिवॉल्ट ने सालाना और मासिक आधार पर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है, जहां हीरो ने 7315 यूनिट बेची.
ग्रिव्स ने 4469 और रिवॉल्ट ने 1996 यूनिट की बिक्री की. इसके अलावा एथर एनर्जी ने नवंबर 2024 में 12760 यूनिट बेची जो नवंबर 2023 से 9342 यूनिट से 36.5 9% ज्यादा है.
Read Also: Maruti Suzuki : Ertiga को देगी टक्कर, Maruti की यह 7 सीटर कार, टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर आई नजर