Old Coin Sale : भले ही पुराने सिक्के (Old Coin) आज के चलन में ना हो लेकिन उनकी डिमांड आज भी बाजार में बहुत अधिक है। यही कारण है कि इन सिक्कों को खरीदने वालों की भरमार लगी हुई है। यदि आपके पास भी पुराने समय के कुछ सिक्के मौजूद हैं, तो आप भी उन सिक्कों को बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

जैसा कि सभी जानते हैं कि करोड़पति बनना तो हर किसी का सपना होता है, लेकिन क्या करोड़पति बनना इतना आसान है। अगर इतना आसान होता तो हर इंसान आसानी से करोड़पति बन जाता, लेकिन अब अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं।

जी हां अगर आप भी पुराने पैसे बचाने के शौकीन है, तो समझ लीजिए आपके अच्छे दिनों की शुरूआत जल्द ही होने वाली है। जी हां यह मामूली सा सिक्का आपको चुटकी में लाखों का मालिक बना देगा। आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं यहां किन सिक्को के बारे में बात की जा रही है।

पुराने सिक्के बेचकर कमाए लाखों रुपए

जिन लोगों को पुराने सिक्के (Old Coin) संभाल कर रखने का शौक है। आज वही लोग पुराने सिक्कों को भारी कीमत पर बेचकर काफी धन एकत्रित कर रहे हैं। जी हां अगर आपके पास भी कुछ ऐसे ही दुर्लभ सिक्के जमा है तो उन सिक्कों को ऑनलाइन बेंच कर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

यहां बात हो रही है 1957 से लेकर 1963 के बीच जारी किए गए 10 पैसे के पुराने सिक्के की। भारत जैसे देश में जारी किए जाने वाला पहला सिक्का 10 पैसे का ही सिक्का था। 1957 में जब भारत की तरफ से दशमलव प्रणाली (0,1,2,3,4,5,6,7,8,9) की शुरुआत की गई, तभी जारी किए गए कुछ 10 पैसे के सिक्कों पर दशमलव भी अंकित होता था। हालांकि सरकार की तरफ से 1963 के बाद इस प्रणाली पर रोक लगाने का फैसला लिया गया और सिक्कों पर दशमलव की जगह सिर्फ पैसे लिखे जाने लगे।

यहां जिस सिक्के के बारे में बात की जा रही है, वह लगभग वजन में 5 ग्राम का है, इसका व्यास 23 मिमी है। यह सिक्का तांबा निकल धातु से निर्मित था इसके साथ ही सरकार की तरफ से तीन केंद्र बॉम्बे कोलकाता और हैदराबाद में इन 10 पैसे के सिक्कों का निर्माण हुआ।

कैसे सिक्के की हो रही डिमांड

पुराने सिक्कों (Old Coin) को आज हर व्यक्ति ऑनलाइन खरीद भी सकता है और बेंच भी सकता है। जी हां ऐसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है जिन पर मौजूदा समय में पुराने सिक्के सेल करने का सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म मौजूद है।

यहां जिस सिक्के (Old Coin) की बात हो रही है वह 10 पैसे का सिक्का है। इस सिक्के के एक तरफ जहां अशोक स्तंभ निर्मित है वहीं दूसरी तरफ देवनागरी लिपि में 10 नए पैसे अंकित हैं। यानी "रुपए का दसवां भाग" अंकित है। इसके साथ-साथ इस सिक्के के निकले भाग में टकसाल के साथ-साथ आपको ढलाई का वर्ष भी लिखा हुआ नजर आएगा।

कैसे करें Old Coin की सेल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर आपके पास कहीं भी इस तरह का सिक्का (Old Coin) मिल जाए, तो आप इस सिक्के को लगभग ₹1000 में ऑनलाइन बेंच सकते हैं। इस तरह का सिक्का ऑनलाइन क्लासीफाइड प्लेटफार्म और अन्य वेबसाइटों पर तरह-तरह की कीमतों पर बिक रहा है।

यह ऐसे प्लेटफार्म है जिन पर एक विक्रेता अपने मनपसंद खरीददार से जुड़ सकता है। अगर आप भी सिक्के बेचने में रुचि रखते हैं तो Coinbajar, indiancoilmill, www.ebay.com यह कुछ ऐसी साइट्स के नाम है जहां पर अकाउंट बनाकर आप आसानी से सिक्के खरीद और बेंच सकते है और आपको किसी प्रकार की कोई असुविधा भी नहीं होगी।

Read More : Good News : सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब किसानों का कर्ज होगा माफ़, ऐसे करे चेक