सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan)और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना एक रोचक किस्सा साझा कर रही हैं, जहां उन्होंने आमिर खान को फिल्म के सेट पर रोते हुए पकड़ा था।
वहीं, आमिर खान ने ट्विंकल की एक्टिंग पर मजाकिया टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्रतिभा लोगों का अपमान करना है। इस वीडियो में आमिर यह भी मानते नजर आ रहे हैं कि ट्विंकल खन्ना की एक्टिंग बहुत अच्छी नहीं थी।
Twinkle Khanna ने सुनाई फिल्म सेट का किस्सा
आमिर खान (Aamir Khan) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने 2000 में आई फिल्म 'मेला' में एक साथ काम किया था। एक पुराने इंटरव्यू के दौरान, फिल्म निर्माता करण जौहर ने आमिर खान से पूछा कि क्या उन्होंने कभी सोचा था कि ट्विंकल एक अच्छी अभिनेत्री हैं। इस पर आमिर खान इस सवाल को सुनते ही चौंक गए।
ट्विंकल ने इस पर मजाकिया अंदाज में कहा, “एक बार आमिर ने मुझसे पूछा, ‘तुम काम पर ध्यान क्यों नहीं दे रही हो?’ और मैंने उन्हें बताया कि मैं अक्षय (अक्षय कुमार) के बारे में सोच रही हूँ, उन्होंने मुझे लगभग थप्पड़ मार दिया!”
इस खुलासे पर आमिर खान ने भी हैरानी जताई और कहा, “सच में?” इसके बाद करण ने आमिर से फिर से ट्विंकल की अभिनय क्षमता पर सवाल किया, तो ट्विंकल ने जवाब दिया, “उनसे बार-बार ये मत पूछो। मैं अच्छी अभिनेत्री नहीं हूँ और मैं खुश हूँ कि मैंने एक्टिंग छोड़ दी।”
"ट्विंकल का टैलेंट अपमान करना है"
इसके बाद आमिर खान (Aamir Khan) ने मजाक में कहा, “हम सभी में अलग-अलग क्षमताएँ होती हैं और ट्विंकल (Twinkle Khanna) की सबसे बड़ी क्षमता लोगों का अपमान करना है। वह इसमें माहिर है। मेरे पूरे जीवन में इन्होंने लगातार मेरा अपमान किया है।”
Twinkle Khanna ने बताया क्यों रो रहे थे आमिर
वीडियो में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने एक और किस्सा साझा किया, जब उन्होंने आमिर खान को फिल्म 'मेला' के सेट पर रोते हुए देखा था। उन्होंने बताया, “आमिर ने एक शॉट के बारे में सुझाव दिया था जिसे निर्देशक धर्मेश दर्शन ने नहीं सुना। आमिर अपने काम को लेकर बहुत गंभीर होते हैं, इसलिए जब उनकी बात नहीं मानी गई, तो उनका दिल टूट गया। मैंने उन्हें एक चट्टान के पीछे बैठकर रोते हुए देखा था।”
कॉलम और 'सत्यमेव जयते' का किस्सा
ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने यह भी बताया कि जब उन्होंने कॉलम लिखना शुरू किया, तो वह आमिर को अपने लेख भेजा करती थीं। मगर आमिर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वह ट्विंकल को ‘सत्यमेव जयते’ शो की स्क्रिप्ट भेजते थे। जब ट्विंकल ने बताया कि उनका कॉलम टॉप 7 में है, तो आमिर ने मजाक में कहा कि उनका शो 'सत्यमेव जयते' नंबर वन है।