OnePlus 13 : OnePlus 13 बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स के साथ अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया, जोकि जल्द ही भारत और अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। One plus द्वारा हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13 की लॉन्चिंग का ऐलान किया गया है। जनवरी 2025 में यह फोन भारत और अन्य देशों में लॉन्च होगा। विशेष रूप से यह ऐसे यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं। यह फोन तीन रंगो मिडनाइट, ओशन, ब्लैक और आर्कटिक डांन में उपलब्ध होगा।

ऑनलाइन की सुविधा भी उपलब्ध

भारत में वनप्लस (ONE PLUS) इंडिया वेबसाइट के साथ-साथ आप अमेजन पर भी वनप्लस 13 का लाभ उठा सकते हैं। जिसकी पुष्टि ई-कॉमर्स साइट पर एक लाइव माइक्रोसाइट के दौरान की गई। इससे पता चलता है कि यह फोन देश में एंड्रॉयड 15 बेस्ड OxygenOS 15 के साथ आएगा। इसके साथ-साथ हैंडसेट AI सपोर्टेड इमेजिंग और नोट- टेकिंग फीचर्स से परिपूर्ण होगा। उम्मीद जताई जा रही है, इसका इंडियन वर्जन भी चीनी वेरिएंट के समान ही नजर आएगा।

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 13, 6.82 इंच Quad-HD+ LTPO AMOLED स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। यह Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर बेस्ड हो सकता है, जो फोन को सुपर फास्ट और स्मूथिंग सुविधा देगा। इसके साथ-साथ 24 GB रैम और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है।

वनप्लस13, 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जो एंड्रॉयड 15 बेस्ड Colour OS 15 पर चलता है। इसके साथ-साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस से बचाने के लिए इसमें IP68 + 69 - रेटेड बिल्ड भी देखने को मिलेगा।

पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन कैमरा

इसके कैमरे सेटअप की बात करें तो, आपको OnePlus 13 में तीन 50 MP कैमरे देखने को मिल सकते हैं। पहले कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ, दूसरा 3X पेरिस्कोप लेंस है और तीसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा हो सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6000 mAh की बैटरी होगी, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस 5W रिवर्स वायर्ड और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सेफ्टी और कीमत

सेफ्टी को देखते हुए OnePlus 13 इन डिस्पले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से परिपूर्ण है। वही कीमत की बात करें तो चीन में वनप्लस 13 12 GB + 256GB ऑप्शन के लिए CNY 4,499 लगभग (53100 रुपए) निर्धारित की गई है। वहीं भारत में भी इस फोन की कीमत इसी के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

READ MORE : TRAI : Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स के लिए नया नियम, अब मोबाइल में नहीं आएंगे OTP, जानिए क्या कहता है नया नियम