Onion Price : सब्जियों के बढ़ते दाम आम जनता के लिए चिंताजनक विषय बने हुए हैं। जी हां खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर आरबीआई के दायरे से बाहर निकल गई। अक्टूबर माह में रिटेल इन्फ्लेशन 6.21 फीसदी रही जो 14 महीने का उच्चतम स्तर है। अब ऐसी स्थिति में बढ़ते प्याज की कीमतों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। महंगाई दर बढ़ने का अहम कारण फूड इंफेल्शन में बढ़ोतरी बताई जा रही है।
प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर रिटेल महंगाई दर के आंकड़ों पर पड़ रहा है। जी हां प्याज की कीमतों में सुधार लाने के लिए सरकार का तरफ से लगातार प्रयास जारी है। सरकार लगातार प्याज की कीमतों (Onion Price) को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
बंपर स्टाक से भी प्याज ओपन मार्केट में बेंचा जा रहा है। अब सरकार की तरफ से प्याज के दामों को लेकर बडा अपडेट सामने आया है। सरकार का कहना है कि बहुत जल्द ही आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने वाली है।
देशभर में खुदरा Onion Price ₹54 किलो
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में प्याज की कीमतों (Onion Price) में गिरावट के आसार नजर आ रहे हैं, क्योंकि अब नई खरीफ फसल की शुरुआत बाजार में हो चुकी है। अधिकारी ने यह भी बताया कि इस समय देश भर में प्याज का औसत खुदरा मूल्य ₹54 किलो है।
सरकार की तरफ से प्याज की कीमतों पर दी गई सब्सिडी से पिछले 1 महीने में प्याज की कीमतों में गिरावट दिखाई दी है। सरकार ग्राहकों को इन कीमतों से राहत दिलाने के लिए दिल्ली एनसीआर और अन्य शहरों में रियायती दर पर ₹35 किलो बंपर स्टाक से प्याज बेच रही है।
सरकार के पास प्याज का 4.5 लाख टन का बंपर स्टॉक
प्याज की बढ़ती कीमतों (Onion Price) को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 4.5 लाख टन के प्याज का बंपर स्टाक किया हुआ है। अब तक उसमें से 1.5 लाख प्याज वितरित किया जा चुका है। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पहली बार रेलवे से प्याज बंपर स्टॉक प्रमुख उपभोक्ता केन्द्र तक पहुंचाया गया है। इससे प्याज की सप्लाई बढ़ाने में काफी सहायता मिली है।
अधिकारी ने यह भी कहा कि जब तक कीमत नियंत्रित नहीं आ जाती और हमारा स्टॉक खत्म नहीं हो जाता तब तक हम बंपर प्याज की थोक सेल जारी रखेंगे। पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली, चेन्नई और गुवाहाटी में रेलवे के माध्यम से लगभग 4,850 टन प्याज पहुंचाया गया। संवेदनशील इलाके दिल्ली के बाजार में भी कीमतों को ध्यान में रखते हुए अधिकतम 3,170 टन प्याज पहुंचा गया है।
730 टन का रैक आज दिल्ली पहुंचने की उम्मीद
इसके साथ-साथ प्याज की कीमतों (Onion Price) को लेकर अधिकारी ने यह भी बताया कि सहकारी संस्था नाफेड द्वारा 730 टन का एक रैक आज दिल्ली पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि इससे प्याज की आपूर्ति पूरी होगी और कीमतें नियंत्रित होंगी।
साथ ही अधिकारियों ने कहा पिछले दो दिनो के दौरान आपको प्याज की कीमतों (Onion Price) में दबाव देखने को मिल रहा है। क्योंकि त्योहारी सीजन के कारण मंडियां भी बंद थी और बहुत से मजदूर छुट्टी पर थे। हालांकि अब प्याज की कीमतों में परिवर्तन आने लगा है और धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा है। अधिकारी का यह भी कहना है कि उत्पादन कहीं अधिक होने की उम्मीद है।
Read More : उत्तराखंड में फंसे Manoj Bajpayee : क्या उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त हो जाएगी?