Onion price in Delhi : प्याज की बढ़ती कीमतों (Onion price) पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाए है। जी हां सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए बाहर से सैकड़ो टन प्याज का आवंटन भी किया, तब कहीं अब जाकर प्याज की कीमतों (Onion price) पर नियंत्रण पाया जा रहा है। जी हां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सप्ताह प्याज (Onion) की औसत खुदरा कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली।

जहां बीते सोमवार को प्याज 67 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा था, वहीं शुक्रवार को यह 63 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। प्याज की कीमतों को लेकर अब सरकार को भरोसा है, कि एक दो सप्ताह के अंदर अंदर प्याज की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिलेगी।

Onion price में आएगी और कमी

प्याज की बढ़ती कीमतों के बाद अब जब कीमतें घट रही है, तो लोगों में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अब प्याज की कीमतें (Onion price) कैसे सस्ती होंगी। जी हां इस समय राजस्थान के अलवर इलाके में प्याज की फसल तैयार हो चुकी है लेकिन खेतों से इस फसल को उखाड़ने और कटाई करने के लिए अभी पर्याप्त मजदूरों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

इस समय त्योहारी सीजन के दौरान बहुत से मजदूर दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर अपने घर बिहार और झारखंड चले गए थे, अब इन मजदूरों की धीरे-धीरे वापसी हो रही है। जिससे लोकल प्याज की सप्लाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

सरकारी प्याज की भी बढ़ रही सप्लाई

इसके साथ-साथ प्याज की बढ़ती कीमतों (Onion price) पर नियंत्रण पाने के लिए सहकारी समितियां भी काम पर लगी हुई है। जी हां इन सरकारी सहकारी समितियां जैसे नैफेड और एनसीसीएफ द्वारा खुदरा और थोक बाजार में प्याज की सप्लाई को बढ़ा दिया गया है। इस साल सरकार की तरफ से पौने 5 लाख टन प्याज का बंपर स्टॉक बनाया गया। पहले प्याज (Onion) की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ट्रक के माध्यम से सरकारी प्याज नासिक से दिल्ली लाया जाता था।

जी हां एक ट्रक में अधिक से अधिक सिर्फ 25 टन प्याज ही आ पाता था, लेकिन अब प्याज की ढुलाई के लिए माल गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके कारण एक मालगाड़ी मालगाड़ी में लगभग 1400 टन प्याज दिल्ली आ जाता है। पिछले सप्ताह दो मालगाड़ी प्याज दिल्ली पहुंचा था। इसके बाद एक और मालगाड़ी फिर नासिक के लिए रवाना की गई है।

व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने दिया बयान

प्याज (Onion) की कीमतों को लेकर आजादपुर मंडी में व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की कीमतों में कमी आने में एक या दो महीने का अभी समय लग सकता है। इसके साथ-साथ श्रीकांत मिश्रा ने यह भी बताया कि, "इस साल प्याज की कीमतों में अभी भी तेजी देखने को मिल रही है।

हालांकि पिछले महीने मामूली गिरावट देखी गई थी, लेकिन अभी कीमतें फिर से बढ़ गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में खरीफ की फसल आने के साथ-साथ प्याज की कीमतों मेओ भी कमी आने लगेंगी।"

Read More : Dairy Loan : पशुपालन के लिए सरकार दे रही 40 लाख तक का लोन ,ऐसे करें आवेदन