Online Meetings : कोरोना काल से वर्कफ्रॉम होम का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। आजकल लोगों को घर बैठे ही काम करने के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं। अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम (Work from home) कर रहे हैं और आपको इस दौरान किसी मीटिंग को अटेंड करना है, तो उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना होगा। जी हां आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही बातों की जानकारी देंगे।

जैसा कि सभी जानते हैं कि वर्क फ्रॉम होम (Work from home) और हाइब्रिड वर्किंग कल्चर के बढ़ते क्रेज के साथ-साथ अब ऑनलाइन ऑफिस मीटिंग का चलन भी काफी बढ़ गया है। ऐसी सिचुएशन में अपनी प्रोफेशनल इमेज को बेहतर दिखाने के लिए आपको अपने लैपटॉप, कैमरे आदि को सही पोजीशन में सेट करना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि उनकी खराब सेटिंग आपकी इमेज पर गहरा प्रभाव डालती है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही आसन से टिप्स की जानकारी देंगे, जिनका प्रयोग करके आप अपनी वर्चुअल मीटिंग (Online Meetings) को बहुत अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं।

Online Meetings में कैमरे की ऊंचाई रखें सही

वर्क फ्रॉम होम (Work from home) के दौरान अपनी प्रोफेशनल छवि को बेहतर दिखाने के लिए आपको अपने लैपटॉप और कैमरे की ऊंचाई का लेवल सही रखना चाहिए। जी हां इस लेवल को रखते समय आपको यह ध्यान रखना आवश्यक है, कि यह लेवल आपकी आंखों के लेवल पर होना चाहिए। आप इसके लिए अपने लैपटॉप को किसी स्टैंड या किताबों के ऊपर रख सकते हैं, ताकि आपका चेहरा सही एंगल में नजर आए।

अगर आपका कैमरा बहुत नीचे हो जाता है, या बहुत ऊपर हो जाता है, तो इससे आपका चेहरा सही तरीके से लैपटॉप पर नजर नहीं आता और आप की ऑनलाइन मीटिंग्स (Online Meetings) पर गलत इफेक्ट पड़ सकता है।

फ्रेमिंग पर रखें ध्यान

ऑनलाइन मीटिंग (Online Meetings) के दौरान अपनी प्रोफेशनल‌ छवि को बेहतर बनाने के लिए आपको अपनी स्क्रीन को अपने चेहरे के केंद्र में रखना चाहिए। इसके अतिरिक्त अपने सिर के ऊपर थोड़ा स्पेस भी छोड़ना चाहिए और अपने कंधे से ऊपर तक के हिस्से को ही फ्रेम में रखें। इसके साथ-साथ अपने कमरे को सलीके से सेट करना चाहिए।

लाइटिंग का रखें ध्यान

अपनी प्रोफेशनल छवि को बरकरार रखने के लिए आपको लाइटिंग पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। जी हां आपके फेस पर सीधी और पर्याप्त रोशनी का होना बेहद आवश्यक है। आप इसके लिए अपने लैपटॉप को खिड़की के पास रख सकते हैं, ताकि नेचुरल राइट आपके चेहरे पर पड़ती रहे। इसके साथ-साथ आपको ऑनलाइन मीटिंग (Online Meetings) के दौरान बैकग्राउंड लाइटिंग से भी बचना चाहिए, जिससे आपका चेहरा डार्क नजर आ सकता है।

कैमरे के एंगल को रखें सही

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान आपको अपने कैमरे का एंगल एकदम सही रखना चाहिए, ताकि आपका चेहरा स्पष्ट और प्रोफेशनल नजर आ सके। इसके साथ-साथ अपने कैमरे को अपने फेस के हिसाब से सीधा सेट करना चाहिए, जिससे आपका चेहरा विकृत ना दिखाई दे। वही अपने लैपटॉप को स्थिर सतह पर रखना चाहिए ताकि आपका कैमरा हिले नहीं और आप आसानी से अपनी मीटिंग पूरी कर सके।

बैकग्राउंड साफ और प्रोफेशनल रखें

आपको इस दौरान अपनी बैकग्राउंड को सिंपल और व्यवस्थित रखना चाहिए। इसके साथ-साथ अगर आवश्यकता पड़े तो वर्चुअल बैकग्राउंड का इस्तेमाल भी करना चाहिए, लेकिन वह भी प्रोफेशनल ही लगना चाहिए। इसके साथ-साथ आपको गंदे और व्यस्त बैकग्राउंड से भी बचना चाहिए, ताकि आपकी प्रोफेशनल छवि पर गलत इफेक्ट ना पड़ सके।

कैमरे की गुणवत्ता का करें मूल्यांकन

आपको अपनी ऑनलाइन मीटिंग (Online Meetings) से पहले अपने कैमरे की क्लेरिटी और फोकस को अवश्य चेक करना चाहिए। अगर आपका लैपटॉप, कैमरा सही क्वालिटी का नहीं है, तो आपको एक्सटर्नल वेबकैम का प्रयोग करना चाहिए।

ड्रेस कोड और बॉडी लैंग्वेज का रखें ध्यान

ऑनलाइन मीटिंग (Online Meetings) के दौरान आपको प्रोफेशनल और साफ कपड़े पहनना चाहिए। इसके साथ-साथ आपको अपने बैठने के स्टाइल को भी सही रखना चाहिए। वहीं चेहरे पर हल्की मुस्कान अवश्य होनी चाहिए, और फिर आप अपने कैमरे पर नजर डालिए ताकि कैमरे का सीधा संपर्क आपकी आंखों से बना रहे।

Read More : Business Idea : एक लाख महीने की करें कमाई, 10 से 20 लोगों को दे सकते हैं रोजगार, बस 50000 करना होगा इन्वेस्टमेंट