Paatal Lok 2 : 'पाताल लोक' ने अपने पहले सीजन में दर्शकों को अपनी रोमांचक कहानी से मंत्र मुग्ध कर दिया था। जी हां इसका पहला सीजन रिलीज होते ही सुपरहिट रहा। जयदीप अहलावत ने इस सीरीज में पुलिस वाले का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। वही सीरियल किलर के किरदार में अभिषेक बनर्जी का किरदार भी लोगों को बहुत अधिक पसंद किया गया। पाताल लोक की कहानी समाज के जटिल ताने बाने पर आधारित है। भारत के सबसे पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर यह मच अवेटेड सीरीज पाताल लोक का दूसरा सीजन 17 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है।

जहां पाताल लोक सीरीज का पहला सीजन दर्शकों को बहुत अधिक पसंद आया। दर्शकों ने इस सीरीज के सभी किरदार और उनकी कहानी को बहुत अधिक पसंद किया, वैसे ही इस सीरीज का नया सीजन भी जलवा बिखेरता नजर आएगा। इसके सीजन 2 में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे कई शानदार सितारों की एंट्री हुई है। पाताल लोक सीरीज को लेकर निर्देशक सुदेश शर्मा ने बताया कि,

"मैं प्राइम वीडियो के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखते हुए और ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन को पेश करते हुए रोमांचित हूं. एक ऐसी सीरीज जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और जिसने मनोरंजन को फिर से डिफाइन किया है. पहले सीजन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने मुझे काफी उत्सुक कर दिया है।"


अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित

हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म 'अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा अपने सबसे पापुलर वेब सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीज़न की प्रीमियम डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह क्राइम ड्रामा सीरीज इंडिया के साथ 240 से अधिक देशों में 17 जनवरी 2025 से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा। अविनाश अरुण धावरे के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के प्रोडक्शन पर आधारित है। वेब सीरीज को लेकर फिल्म मेकर ने आगे कहा कि

"इस अनूठी कहानी को जीवंत करने के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने एक आइडियल मीडिया के रूप में कार्य किया है। हमारी टीम को इससे एक मंच मिला। हमारे लिए एक साधारण टीम के साथ काम करना काफी बेहतरीन और शानदार रहा। क्राइम, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर इस कहानी को यह बुलंदियों की ऊंचाइयों तक पहुंचाने मैं कामयाब रहा।"

नई कहानी के साथ 'पाताल लोक 2' करेगा वापसी

अमेजन प्राइम इंडिया के हेड आफ ओरिजिनल निखिल मधोक ने पाताल लोक 2 सीरीज के रिलीज होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पाताल लोक ने पिछली बार अपनी दमदार कहानी जबरदस्त किरदारों और समाज की कड़वी सच्चाई को सभी के सामने लाने का प्रयास किया है। जिससे क्रिटिक्स और ऑडियंस ने उनकी काफी तारीफ की"।

इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि प्राइम वीडियो में हम हमेशा अपने शोज में दो आवश्यक पहलुओं पर ध्यान देते हैं, एक हमारे द्वारा बताई गई कहानियों का अलग और दिलचस्प अंदाज और दूसरा उन कहानियों को ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए सही समय निर्धारित करना। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि "पाताल लोक की मजेदार कहानी बेहतरीन किरदार और सामाजिक सच्चाई के साथ दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही।"

इस सीरीज के पहले सीजन को उसकी कहानी चौका देने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स और रोमांचक थ्रिल के लिए काफी सराहना मिली थी। वही इस वेब सीरीज का नया सीजन हाथी राम चौधरी उर्फ जयदेव अहलावत और उनकी टीम को एक अज्ञात क्षेत्र में ले जाता है, जोकि पहले सीजन से अधिक रोमांचक साबित होगा।

Read more :-New Kia Carnival : 28 Kmpl माइलेज के साथ New Kia Carnival कार ने मचाया तहलका, 11 सीटर MPV और स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ उपलब्ध, जानिए कीमत