PAN Card : पैन कार्ड एक बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट होता है, जिसका इस्तेमाल बहुत से कार्यो के लिए किया जाता है। जैसे बैंक अकाउंट खोलना, टैक्स भरना इत्यादि। इसके साथ-साथ पैन कार्ड (PAN Card) का इस्तेमाल आप आईडेंटिटी के तौर भी कर सकते हैं। जी हां पैन कार्ड से व्यक्ति के फाइनेंशियल स्टेटस की पहचान की जाती है। पैन कार्ड पर 10 अंकों का एक नंबर अंकित होता है।

इसके साथ-साथ आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम, पति का नाम इत्यादि भी लिखी होती है। कई बार किन्हीं कारणों के चलते आपका पैन कार्ड (PAN Card) इन एक्टिव हो जाता है, जिसकी जानकारी भी आपको नहीं मिल पाती। लेकिन आपको ऐसी स्थिति में पैन कार्ड को दोबारा एक्टिव करना बेहद आवश्यक होता है। आइए आज इस आर्टिकल से हम जानते हैं कि किस तरह से आप इन एक्टिव पैन कार्ड का पता लगाकर फिर से अपने पैन कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं।

PAN Card इनएक्टिव होने के अहम कारण

ऐसे कई अहम कारण होते हैं जिससे हमारा पैन कार्ड (PAN Card) इन एक्टिव हो जाता है। आइए जानते हैं, आगे।

1) पैन और आधार कार्ड का आपस में लिंक ना होना।

2) आपके पास एक से अधिक पैन कार्ड होना।

3) आपके पास फर्जी पैन कार्ड का होना।

घर बैठ कर सकते हैं पहचान

आप इन एक्टिव पैन कार्ड की पहचान घर बैठे ही आराम से कर सकते हैं। बस उसके लिए आपको निम्न जानकारी का होना आवश्यक है।

1) आपको सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट (Income tax Website) पर जाना होगा।

2) फिर आप लेफ्ट साइड पर नजर डालें, जहां Quick Links सेक्शन पर "Verify PAN Status" ऑप्शन होगा।

3) इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

4) यहां आप अपना पैन नंबर, पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्टर्ड फोन नंबर अंकित करें।

5) फिर आप Continue पर क्लिक करें, फिर फोन नंबर पर आई OTP को एंटर करें।

6) इसके बाद "Validate" पर क्लिक करना होगा और आप देखेंगे की आपका पैन कार्ड एक्टिव है अथवा इनएक्टिव।

Read More : Post Office Scheme : मात्र 36000 जमा करिए और पांए 9,76,370 रुपए का लाभ,जानिए पोस्ट ऑफिस का यह खास योजना