पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत द्वारा पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार करने पर आपत्ति जताई है। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा खेल को राजनीति से अलग रखने की कोशिश की है, लेकिन भारत का रवैया इसे कठिन बना रहा है। उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान की टीम भारत में विश्व कप खेल सकती है, तो भारतीय टीम को भी पाकिस्तान आकर खेलना चाहिए।"
PCB की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी पर उठा विवाद
यह विवाद 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर है। टूर्नामेंट की मेजबानी का औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन पाकिस्तान को संभावित मेजबान माना जा रहा है। नकवी ने स्पष्ट किया कि PCB चाहता है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही आयोजित हो। उन्होंने कहा, "हमने ICC से कह दिया है कि पाकिस्तान से बाहर मेजबानी मंजूर नहीं है।"
मोहसिन नकवी हाल ही में लाहौर के जद्दाफ स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं पाकिस्तान क्रिकेट के हित में हर वह कदम उठाऊंगा जो जरूरी है।" उन्होंने आगे बताया कि वह ICC के चेयरमैन और अन्य अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि इस मामले का संतोषजनक हल निकाला जा सके।
29 नवंबर को होगी बड़ी बैठक
ICC ने 29 नवंबर को बोर्ड मीटिंग बुलाई है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी और फाइनल शेड्यूल पर चर्चा होगी। नकवी ने कहा, "हमने बीसीसीआई से कोई आधिकारिक पत्र नहीं प्राप्त किया है जिसमें यह कहा गया हो कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी।"
नकवी ने भरोसा जताया कि यह विवाद PCB के पक्ष में हल होगा। उन्होंने कहा, "यह संभव नहीं है कि पाकिस्तानी टीम भारत में खेले और भारतीय टीम पाकिस्तान आने से मना कर दे। हम बराबरी चाहते हैं और इस मामले में ICC से पूरी तरह स्पष्ट हैं।"
Also Read : जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में किया कमाल, फिर बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज