Personal Loan vs Credit Card : कई बार ऐसा होता है जब हमें अचानक से पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है। उस समय हमारे सामने दो ही विकल्प होते हैं, एक तो हम क्रेडिट कार्ड (CREDIT CARD) का इस्तेमाल करें या फिर दूसरा पर्सनल लोन ले। दोनों ही विकल्प अनसिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में शामिल होते हैं। इन लोन को लेने के लिए आपको किसी भी चीज को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

अब ऐसी स्थिति में प्रश्न उठता है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है या फिर पर्सनल लोन लेना।

CREDIT CARD के फायदे और नुकसान

मौजूदा समय में क्रेडिट कार्ड (CREDIT CARD) लोगों के लिए बहुत ही अनिवार्य बन गया है ,फिर चाहे बात जरूरी बिल पेमेंट की हो रही हो या शॉपिंग की। हर कोई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना ज्यादा बेहतर समझता है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हर महीने एक निर्धारित राशि ही खर्च की जा सकती है जो हर महीने लोन के जैसे ही होती है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एटीएम से नगद पैसे भी निकाल सकते हैं आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के माध्यम से एक निश्चित चार्ज के साथ बच्चों के स्कूल की फीस रेंट आदि का पेमेंट कर सकते हैं।

आपको इस पर रिवार्ड प्वाइंट्स, गिफ्ट कार्ड्स, वाउचर्स, डिस्काउंट और कैशबैक के कई ऐसे फायदे मिलते हैं जो पर्सनल लोन में नहीं मिलते। क्रेडिट कार्ड में आपको एक निश्चित समय के दौरान लोन (Credit Card) चुकाना पड़ता है, जोकि अधिकतम 45 दिन हो सकता है। अगर इतनी समयावधि में आपने लोन को चुकता कर दिया, तो आपको किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ेगा। पर कहीं आप इस समयावधि से चूक गए, तो फिर आपको तगड़ा ब्याज भरना पड़ सकता है, जो प्रत्येक बैंक के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित होता है।

क्या पर्सनल लोन लेना है सही

अगर आपको इकट्ठा नगद पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है, तो ऐसी स्थिति में आप पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं। इस लोन को लेने के लिए आपको कुछ जरूरी कार्यवाही करनी पड़ती है। इसके साथ-साथ बैंक आपकी हैसियत को भी परखता है, कि आप कर्ज वापस कर पाने की स्थिति में है अथवा नहीं। जब बैंक को पूर्णतया आपको लेकर संतोष हो जाता है, तो फिर वह कर्ज की रकम आपके खाते में ट्रांसफर कर देता है।

आपको इस दौरान बैंक की प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी पर सकती है, जोकि हर बैंक की अलग-अलग निर्धारित होती है, हालांकि पर्सनल लोन (Personal Loan) लेते समय आपको यह ध्यान अवश्य रखना चाहिए, कि होम लोन और ऑटो लोन की अपेक्षा इस लोन की ब्याज दर अधिक हो सकती है। यह एक अनसिक्योर्ड लोन होता है। अगर आपने पर्सनल लोन ले लिया है तो एक निर्धारित समयावधि के दौरान एकमुश्त रकम देकर इसको बंद भी नहीं करवा सकते।

अगर आप ऐसा करते भी हैं, तो बैंक की तरफ से प्री- पेमेंट चार्ज लगाकर आपसे पेनाल्टी भी वसूली जा सकती है। इसके साथ-साथ पर्सनल लोन पर आपको GST भी चुकाना पड़ता है।

क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन में कौन है ज्यादा बेहतर

यदि आपको कम अवधि के लिए छोटी राशि की आवश्यकता है, तो आपके लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ज्यादा बेहतर है, क्योंकि इसका भुगतान करने के लिए आपके पास समय कम होता है। अगर आपको अपनी आवश्यकतानुसार बड़ी राशि की आवश्यकता पड़ती है, तो फिर क्रेडिट कार्ड की अपेक्षा आपके लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने में ज्यादा समझदारी है, क्योंकि इसे चुकाने के लिए आपको अधिक समय मिल जाता है।

जी हां अगर आप Credit Card की सहायता से बड़ी रकम खर्च कर देते हैं, और समय पर वह रकम नहीं चुका पाते तो आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं, और आपको तगड़ा कर्ज चुकाना पड़ सकता है। वहीं अगर आपको लंबे समय के लिए बड़ी रकम की आवश्यकता होती है और कहीं से भी आप इतनी रकम का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं तो आपको पर्सनल लोन (Personal Loan) लेना चाहिए.

इस लोन में आपको कर्ज चुकाने के लिए एक लंबा समय मिल जाता है। वही अपनी कमाई के हिसाब से आप इसकी EMI भी निर्धारित कर सकते हैं‌ पर्सनल लोन में आपको कर्ज चुकाने में आसानी होती है और लंबा समय भी मिल जाता है।

READ MORE : Google : गूगल में काम करने का सुनहरा अवसर, 2 साल काम करके कमांए लाखों की सैलरी, जाने कैसे करें अप्लाई