भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में Team India ने बेहद खराब शुरुआत की। पहले दिन के पहले सत्र में ही भारतीय टीम का शीर्ष क्रम बुरी तरह धराशायी हो गया। 47 रनों के स्कोर पर टीम ने अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। ओपनर यशस्वी जायसवाल से लेकर विराट कोहली तक सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। हालांकि, केएल राहुल का विकेट विवादित रहा, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।

केएल राहुल का विवादित विकेट

23वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर केएल राहुल को विकेटकीपर ने कैच आउट किया। ऑन-फील्ड अंपायर ने पहले उन्हें नॉटआउट करार दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया। यह फैसला विवाद का कारण बन गया है। कई फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि गेंद ने राहुल के बल्ले को नहीं छुआ, बल्कि वह पैड से लगी थी। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कमेंट्री के दौरान कहा कि इस विकेट पर संदेह है।

वसीम के अलावा Team India के पूर्व क्रिकेटर वसीम जफार और राबिन उथप्पा ने भी विकेट पर सवाल खड़े किए उनका मनाना है कि बाॅल बैट पर नही बल्कि पैड लग रही थी। जिसके कारण इतना बड़ा स्पाईक आया था। लेकिन सही एंगल न दिखाने के कारण अंपायर ने आउट दिया। इसका बड़ा खामियाजा Team India को भुगतान पड सकता है।

पहले सत्र में Team India का संघर्ष जारी

पहले सत्र में Team India ने सिर्फ 47 रनों पर चार बड़े विकेट खो दिए। ओपनर यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 5 रन बना सके। केएल राहुल ने 26 रन बनाए और अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन उनका विकेट भी गिर गया।

ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल पर जिम्मेदारी

पहले सत्र के खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 51/4 था। ऋषभ पंत 10 और ध्रुव जुरेल 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों युवा बल्लेबाजों पर अब बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि टीम को मुश्किल स्थिति से उबारने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरुआती सत्र में घातक प्रदर्शन किया, जिससे भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया है।

क्या भारत वापसी करेगा?

पहले दिन का खेल अभी बाकी है, लेकिन भारत के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण शुरुआत रही है। पंत और जुरेल को संभलकर खेलते हुए साझेदारी बनाने की जरूरत है। देखना होगा कि टीम इंडिया इस दबाव से कैसे उबरती है।

Also Read : BGT के पहले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया कैसी होगी प्लेइंग इलेवन, मोहम्मद शमी की वापसी पर कही बड़ी बात