PM INTERNSHIP SCHEME : पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 (PM INTERNSHIP SCHEME 2024) एक नई पहल है जिसे केंद्र सरकार द्वारा युवा बेरोजगारी को काम करने और उन्हें व्यावसायिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को पांच एसोसिएटेड कंपनियों में इंटर्नशिप के औसत प्रदान करना है। यह योजना वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण में घोषित की गई थी। इसका संचालन कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि
मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस योजना को लेकर बताया कि इस इंटर्नशिप योजना (PM INTERNSHIP SCHEME) का लाभ उठाने के लिए सभी युवा इस योजना के अंतर्गत अपील अवश्य करें। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर रखी गई है। अगर इससे पहले भी आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसमें आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको https://pminternship.mca.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।
PM INTERNSHIP SCHEME का टोल फ्री नंबर
इंटर्नशिप योजना (PM INTERNSHIP SCHEME) के अंतर्गत अगर आवेदन करता को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो वह सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800116090 के साथ पंजीयन में सहायता के लिए अपने किसी निकट शासकीय इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक या ITI से संपर्क कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि इंटर्नशिप योजना युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इस योजना का लाभ सिर्फ एमपी के युवा ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवा भी उठा सकते हैं।
PM INTERNSHIP SCHEME में आवेदन
अगर आप भी इस इंटर्नशिप योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको दसवीं या उससे अधिक शिक्षित होना आवश्यक है। इसके साथ-साथ आपकी उम्र 21 से 24 वर्ष होना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत इनटर्स को हर महीने 5,000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा, जिसमें से ₹500 का योगदान कंपनियों की कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारियां (CSR) फंड से होगा।
इसके अलावा इनटर्स को इस योजना में शामिल होने पर एक बार का ₹6000 का अनुदान और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कवरेज भी दिया जाएगा। इस इंटर्नशिप की अवधि एक वर्ष होगी।