Pulwama Attack: आज तारीख 14 फरवरी है। इस दिन को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। हालांकि भारत में इस दिन का महत्व कुछ अलग है। दरअसल देश में लोग यह दिन ब्लैक डे के रूप में मनाते हैं। फरवरी महीने की 14 तारीख को श्रीनगर में पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) हुआ था।
इस हमले में हिंदुस्तान के कुल 40 जवान शहीद हो गए। आज पुलवामा हमले की छठी बरसी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ आंतकवादियों को चेतावनी भी दी। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Pulwama Attack: इस दिन 40 जवानों ने दिया बलिदान

यह घटना 14 फरवरी साल 2019 की है। इस दिन श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जम्मू से सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। इस काफिले में 60 से भी ज्यादा सैन्य वाहन थे जिनमें करीब 2547 जवान सवार थे। अवंतीपोरा के गोरीपारा में विस्फोट से भरा हुआ एक कार वाहनों से टकराई। कार के सैन्य बसों से टकराते ही एक जोरदार धमाका हुआ।
धमाका इतना खतरनाक था, कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक लोगों को सुनाई दी। इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। बाद में एयर स्ट्राइक के जरिए भारत ने पाकिस्तान में मौजूद 300 आतंकियों को मार गिराया।
Pulwama Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
पुलवामा हमले की छठी बरसी पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि. आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।"
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,
"एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
Read More Here: