Post Office Scheme : आजकल लोग बचत के लिए बहुत से प्लेटफार्म की तलाश करते हैं। जहां कम निवेश पर उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सके। जी हां वह अपनी मंथली इनकम का कुछ हिस्सा सेविंग के रूप में अवश्य बचाना चाहते हैं, ताकि किसी अकस्मात मुसीबत पर यह निवेश की गई धनराशि उनके काम आ सके। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए लोग सुरक्षित निवेश कर बेहतर रिटर्न पाने की तलाश में लगे रहते हैं। वह ऐसे बहुत से प्लेटफार्म की तलाश करते हैं, जहां कम निवेश में उन्हें अच्छा खासा रिटर्न मिल सके।

अगर आप भी निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हो, तो इस समय पोस्ट ऑफिस में निवेश करना आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित होगा।

कौन सी है यह Post Office Scheme

मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से ऐसी बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें आप निवेश करके अच्छी खासी रकम प्राप्त कर सकते हैं। जी हां अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम (Post Office Scheme) एक बेहतर ऑप्शन साबित होगी। जी हां इस स्कीम का नाम है "पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना" यह योजना विशेष रूप से ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है, जिन्हें प्रति महीने स्थिर और विश्वसनीय इनकम का लाभ उठाना होता है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम

अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना (Post Office Scheme) में निवेश करना चाहते हैं, तो आप इस योजना का लाभ मात्र ₹1000 से निवेश करके उठा सकते हैं। वहीं अगर आपने इस योजना में एकल खाता खुलवाया हुआ है, तो उसमें आप अधिकतम 9 लाख रुपए तक की राशि निवेश कर सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आपने इस योजना में जॉइंट खाता खुलवाया है तो उसमें आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।

MIS Scheme Interest Rate

पोस्ट ऑफिस की इस मंथली इनकम योजना (Post Office Scheme) में निवेश करने पर आपको 7.4 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है। इसी ब्याज को ध्यान में रखते हुए आपको 5 साल बाद निश्चित राशि मिलती है। जी हां पोस्ट ऑफिस की इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 सालों का होता है, जिसमें आपको 5 सालों तक के लिए अपना पैसा जमा करना पड़ता है। उसके बाद आपके द्वारा जमा की गई राशि ब्याज सहित आपको वापस कर दी जाती है।

MIS Scheme

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Scheme) में 10,000 से लेकर 15 लाख रुपए तक का निवेश करते हैं तो उस पर आपके प्रति महीने कितना ब्याज मिलेगा। जी हां अगर आपने पोस्ट ऑफिस की इस योजना में ₹10000 का निवेश किया है, तो आपको हर महीने ₹55 का ब्याज दिया जाएगा। वहीं अगर आपने ₹50,000 का निवेश किया है, तो उस पर आपको 275 रुपए का ब्याज और अगर ₹100000 का निवेश किया है तो आपको हर महीने 617 रुपए का ब्याज दिया जाएगा।

इसके साथ-साथ 5 लाख रुपए निवेश करने पर आपको हर महीने 3,083 रुपए ब्याज दिया जाएगा। और 9 लाख तक का निवेश करने पर आपको हर महीने 5,550 रुपए का ब्याज दिया जाएगा। इसके साथ-साथ अगर आपने पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 15 लाख रुपए का निवेश किया है, तो आपको हर महीने 9,250 का ब्याज दिया जाएगा।

Post Office Monthly Income Scheme

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम की इस योजना (Post Office Scheme) का लाभ उठाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना खाता खुलवाना होगा। जब आप पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवाने जाएंगे, तो आपको वहां आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज की फोटो भी जमा करनी होगी। आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर आपका खाता खोल दिया जाएगा, और खाता खुलवाने में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी भी आपकी सहायता करेंगे।

Read More : Tata Somu नये लुक के साथ जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानिए क्या है इसका शोरूम प्राइस