Post office : हर इंसान अपनी कमाई का एक हिस्सा बचत के रूप में जमा करता है, ताकि कभी भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर वह उसे खर्च कर सके। जी हां हर इंसान अपनी बचाई हुई धनराशि को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां उसका पैसा तो सुरक्षित रहे ही उसके साथ-साथ उसे रिटर्न भी शानदार मिले। इस लहजे से पोस्ट ऑफिस (Post office) की तरफ से कई नई- नई स्कीम्स का संचालन किया गया है। इसमें आप कम अमाउंट लगाकर अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
Post office में मिल रहा बेहतर रिटर्न
पोस्ट ऑफिस (Post office) में बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं और हर आयु वर्ग के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसी स्कीम्स चलाई जा रही है। इनमें एफडी कराने पर आपको रिटर्न के रूप में अच्छी खासी रकम मिल सकती है। जी हां अगर हम पोस्ट ऑफिस (Post office) में एफडी कराते हैं तो उस पर बैंक की अपेक्षा अधिक ब्याज मिलता है। क्या आप जानते हैं कि अगर आपने पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एफडी पर अपना धन निवेश किया है, तो इस पर आपको कितना ब्याज मिल जाएगा।
जी हां अगर आपने पोस्ट ऑफिस में कोई एफडी 5 साल के लिए निवेश की है, तो उस पर 7.5 फ़ीसदी के हिसाब से आपको ब्याज दर का अधिक फायदा मिल सकता है। इसके साथ-साथ इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। एफडी के साथ-साथ सरकार की तरफ से पोस्ट ऑफिस (Post office) में कई ऐसी स्कीम्स और भी चलाई जा रही है, जिन पर हमें काफी बेहतर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं कि हम पोस्ट ऑफिस की ऐसी कौन सी स्कीम में निवेश करें जिस पर हमें अच्छा ब्याज मिल सके।
इन स्कीम्स में मिल रहा बेहतर ब्याज
महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से चलाई जा रही "महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (MAHILA SAMMAN SAVING CERTIFICATE SCHEME)" में बहुत अधिक ब्याज मिल रहा है। जी हां अगर आपने इस स्कीम में 2 साल के लिए निवेश किया है, तो आपको इस रकम पर 7.5 फ़ीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलेगा। इसके साथ-साथ इसमें आपको किसी प्रकार की मुश्किल का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
किसान विकास पत्र स्कीम
सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए नई-नई स्कीम चला रही है। इसी लिस्ट में "किसान विकास पत्र स्कीम (KISAN VIKAS PATRA SCHEME)" का नाम भी शामिल है, जिस पर निवेश करने पर आपको काफी बेहतर ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में अगर आप अपनी रकम निवेश करते हैं, तो आपको 115 महीने में दुगनी रकम का फायदा होगा। 7.5 फ़ीसदी के हिसाब से इस स्कीम पर भी आपको ब्याज मिलेगा।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम
पोस्ट ऑफिस (Post office) की तरफ से चलाई जा रही "नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (NATIONAL SAVING CERTIFICATE SCHEME)" भी लोगों के हित में काम कर रही है। इसका मुख्य काम गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों की आर्थिक सहायता करना है। जी हां इस स्कीम में भी आपके निवेश करने पर 7.7 फ़ीसदी की दर से ब्याज दर मिल सकेगा।
इस स्कीम पर भी मिल रहा शानदार ब्याज
यह स्कीम सीनियर सिटीजंस को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। इसमें सीनियर सिटीजंस को काफी बेहतर और तगड़ा ब्याज दिया जा रहा है। अगर उन्होंने पोस्ट ऑफिस (Post office) में 5 साल के लिए अपनी धनराशि का निवेश किया है, तो 5 साल के बाद सरकार उन्हें काफी बेहतर और तगड़ा रिटर्न देगी। मौजूदा समय में इस स्कीम पर लोगों को 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज का लाभ मिल रहा है। इसके साथ-साथ इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत वाली बात भी नहीं है।
सुकन्या समृद्धि योजना
बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से "सुकन्या समृद्धि योजना (SUKANYA SAMRIDDHI YOJANA)" चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" है। इस स्कीम पर निवेश करने पर आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस (Post office) दोनों जगह पर ही बेहतर लाभ मिल रहा है। जब बेटी 21 साल की पूरी हो जाती है तब यह स्कीम मैच्योर हो जाती है।
इस स्कीम में आप कम से कम 250 और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। मौजूदा समय में इस स्कीम पर बेटियों को 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर मिल रही है।
READ MORE : Free Silai Machine Yojana : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं को देगी 15000 रूपये, जल्द करें रजिस्ट्रेशन