Pradhan Mantri Ujjwala Yojana : केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसानों के साथ-साथ महिलाओं के हितों को भी ध्यान में रखते हुए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ उन्हें पहुंच भी रहा है। इन्ही योजनाओं में राज्य सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है 'फ्री गैस रसोई सिलेंडर योजना'। इस योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के अंतर्गत सरकार साल में दो बार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को फ्री रसोई गैस सिलेंडर प्रदान करती है।

जी हां दिवाली से पहले ही राज्य सरकार ने उज्ज्वला योजना धारक महिलाओं को फ्री रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर दी है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने फ्री रसोई गैस सिलेंडर वितरण की उचित व्यवस्था करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं, ताकि महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर लेने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

क्या है 'Pradhan Mantri Ujjwala Yojana'

महिलाओं को धुएं से बचाने और स्वस्थ जीवन जीने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा मई 2016 में 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) की शुरुआत की गई थी, इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित गरीब परिवारों को रसोई गैस के साथ-साथ फ्री गैस सिलेंडर प्रदान करना था। सिलेंडर रिफिलिंग पर इस योजना में महिलाओं को सब्सिडी भी दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा रही महिलाओं की लिस्ट जारी कर दी गई है।

इन महिलाओं को होगा लाभ

'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना'(Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड जमा करना होगा। इसके साथ-साथ जिस राज्य से आवेदन कर्ता आवेदन कर रहा हो, उस राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड भी जमा करना होगा, वही बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड की जानकारी भी देनी होगी। हालांकि असम और मेघालय की महिलाओं के लिए इस शर्त का पालन करना कोई अनिवार्य नहीं है।

लाभार्थियों को सब्सिडी का भी लाभ

सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों को देख केंद्र सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपए की सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया था, उसके बाद यह सब्सिडी अक्टूबर 2023 में बढ़कर ₹300 कर दी गई। मौजूदा समय में सभी उज्ज्वला लाभार्थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) का लाभ सिर्फ महिलाओं को ही मिलता है, इसलिए आवेदन भी महिलाएं ही कर सकती हैं। इसके लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा। इसके पश्चात पेज खुल जाएगा जिस पर आप आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको नई योजना से जुड़ी अन्य जानकारियां भी मिल जाएगी। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपना पंजीकरण कराना भी अनिवार्य है।

कैसे करें लिस्ट चेक

'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) का लाभ उठाने के लिए आपको इसकी लिस्ट चेक करना होगा।

1- सबसे पहले आपको 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

2- आपने जिस गैस कंपनी के लिए आवेदन किया था, उसका चयन करना होगा।

4- अगले पेज पर उज्ज्वला लाभार्थी के विकल्प का चयन करें।

5- अब राज्य जिला और ब्लॉक का चयन कर उसे भरें और फिर सबमिट कर दे।

6- क्लिक करते ही आपको 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' का लाभ उठा रहे लाभार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप आसानी से अपने नाम को चेक कर सकते हैं।

READ MORE : 20 साल बाद अचानक क्यों बंद हुआ टीवी शो CID, “एसीपी प्रद्युम्न” ने किया इसका खुलासा