Prateik Babbar Wedding: शुक्रवार 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे के दिन मशहूर फिल्म अभिनेता और राजनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने दूसरी शादी (Prateik Babbar Wedding) कर ली। बॉलीवुड एक्टर ने अभिनेत्री और मॉडल प्रिया बनर्जी के साथ एक प्राइवेट फंक्शन में सात फेरे लिए। बता दें कि ये दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
वहीं अब ये दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। हालांकि इस खुशी के मौके पर प्रतीक के पिता राज बब्बर और उनका परिवार मौजूद नहीं था। आगे इस रिपोर्ट में हम इसकी वजह के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।
Prateik Babbar Wedding: वैलेंटाइन डे पर शादी के बंधनों में बंधे

"छिछोरे", "जाने तू या जाने ना" जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले प्रतीक बब्बर दूसरी बार शादी के बंधनों में बंध गए हैं। मशहूर मॉडल व एक्ट्रेस प्रिया बैनर्जी के साथ वैलेंटाइन डे के दिन उन्होंने सात फेरे लिए। दोनों ने लंबे समय की डेटिंग को अब शादी में बदल दिया है।
बता दें कि इससे पहले प्रतीक बब्बर की सान्य सागर के साथ पहली बार शादी हुई थी। 23 जनवरी 2019 को दोनों ने सात फेरे लिए थे। हालांकि इनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और 2023 को दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
Prateik Babbar Wedding: राज बब्बर समेत पूरा परिवार नदारद
प्रतीक बब्बर और प्रिया बैनर्जी की शादी में प्रतीक के पिता राज बब्बर के अलावा उनके बेटे आर्या बब्बर और बेटी जूही बब्बर मौजूद नहीं थे। प्रतीक और प्रिया ने राज बब्बर की दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल द्वारा खरीदे गए घर में शादी रचाई। बता दें कि आर्या बब्बर और जूही बब्बर राज बब्बर की पहली बीवी से हुए बच्चे हैं। ये एक बड़ी वजह बताई जा रही है प्रतीक बब्बर की शादी में उनके नदारद रहने की।
Read More Here: