फिल्म The Sabarmati Report हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है। इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री रिद्धि डोगरा नजर आ रही हैं। फिल्म की सफलता पर जहां दर्शकों का प्यार मिल रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी इस फिल्म की सराहना कर चुके हैं। अब, रिद्धि डोगरा ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना पर अपनी भावनाओं का इज़हार किया है।
The Sabarmati Report को लेकर रिद्धि डोगरा की अभिव्यक्ति
रिद्धि डोगरा ने न्यूज 18 के साथ एक खास बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा फिल्म की तारीफ सुनकर वह पूरी तरह से चौंक गई थीं। उनका कहना था, "यह अविश्वसनीय था! मैं बिल्कुल स्तब्ध रह गई और अब भी उसी भाव में हूं। हमें यह देखकर गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे काम और मेहनत की सराहना की गई है। हमनें सच्चाई और शोध के प्रति ईमानदार रहने की पूरी कोशिश की थी।" रिद्धि ने आगे कहा कि जब उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से तारीफ का संदेश मिला तो उनका उत्साह दोगुना हो गया। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे उस समय अपनी सीट से उठने का मन हुआ, क्योंकि यह इतना शानदार था। मुझे लगा कि सोशल मीडिया पर भी लोग ऐसे ही रिएक्ट करेंगे।"
प्रधानमंत्री द्वारा The Sabarmati Report की सराहना का मतलब
रिद्धि डोगरा ने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करते वक्त कलाकार हमेशा प्रोत्साहन और प्रशंसा की तलाश में रहते हैं, और जब यह प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री से मिले तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा, "अब भी मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मुझे और लोगों से इस बात की पुष्टि चाहिए, ताकि मैं इस पल को सच में महसूस कर सकूं।"
फिल्म The Sabarmati Report 15 नवंबर को रिलीज हुई है और यह सच्ची घटनाओं पर आधारित एक फिल्म है। इसे प्रोड्यूस एकता कपूर ने किया है, जबकि फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है।
read more...AR Rahman और मोहिनी के तलाक को लेकर शुरू हुई नई गॉसिप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट