Pushpa-2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदांना स्टारर पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, जहां रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जिस तरह का क्रेज नजर आ रहा था, वही दीवानगी फिल्म के रिलीज होने के बाद दिख रही है. फिल्म ने हिंदी भाषा में भी खूब कमाई की है.
फिल्म ने अभी रिलीज के 14वें दिन 600 का आंकड़ा पार कर लिया है और यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी भाषा की फिल्म बन चुकी है. आपको बता दे कि पुष्पा 2 (Pushpa-2) को तमिल, तेलगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज किया गया जहां बाकी भाषा के मुकाबले हिंदी में इस फिल्म का परफॉर्मेंस बहुत शानदार रहा है.
Pushpa-2: स्त्री 2 का टूटा रिकॉर्ड
आपको बता दे कि पुष्पा-2 ने अकेले हिंदी में पहले हफ्ते 425.01 करोड़ की कमाई करने का काम किया और फिर दूसरे शुक्रवार को हिंदी में 27 करोड़, दूसरे शनिवार को 46 करोड़ और दूसरी रविवार को 54 करोड़, फिर दूसरे सोमवार को 20.5 करोड़ और दूसरे मंगलवार को 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसने स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
भारत में स्त्री 2 का 14वें दिन कलेक्शन 597.99 करोड़ का रहा था, जहां इस लाइफटाइम कलेक्शन को पुष्पा 2 (Pushpa-2) ने मात दे दी है और 14वें दिन 607.235 करोड़ की कमाई के साथ यह टॉप फिल्म बन चुकी है. इतना ही नहीं इस फिल्म के नाम एक और उपलब्धि दर्ज है जहां बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 सबसे तेज 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है और अब यह बहुत तेजी से 700 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही हैं.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
आपको बता दे कि अब तक केवल शाहरुख खान की फिल्म जवान और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है, लेकिन अल्लू अर्जुन (Pushpa-2) ने अब इन दोनों को ही पीछे छोड़ दिया.
आपको बता दे कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फाजिल, जगदीप प्रताप बंडारी, सुनील, अनसुया भारद्वाज और राव रमेश महत्वपूर्ण भूमिका में है. फिल्म को सुकुमार द्वारा लिखा गया और निर्देशित किया गया है. साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा का यह सीक्वल है जिसके लिए अल्लू अर्जुन को उनका पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था.