Pushpa-2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदांना स्टारर पुष्पा 2- द रूल ने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, जहां हर रोज करोड़़ो की कमाई करके फिल्म ने इतिहास रच दिया है. आपको बता दे की सिनेमाघर में रिलीज हुए इस फिल्म को 15 दिन हो गए हैं और फिलहाल 14 दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन सामने आया है,
जहां मेकर्स ने यह बताया है कि दुनिया भर में फिल्म ने 1508 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है और पुष्पा 2 द रूल (Pushpa-2) वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ की क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है, जो इस बात को दर्शाता है कि इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच किस तरह का क्रेज है.
Pushpa-2: नहीं टूटा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
आपको बता दे कि भले ही वर्ल्ड वाइड पुष्पा 2 ने 1500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है लेकिन अभी भी 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है. प्रभास की फिल्म ने दुनिया भर में 1788.06 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. लेकिन ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि जिस तरह से पुष्पा 2 (Pushpa-2) का कलेक्शन आगे बढ़ रहा है.
यह संभव है कि आने वाले हफ्ते में यह बाहुबली 2 को पीछे छोड़कर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन सकती है. दरअसल दूसरी पार्ट की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहले पार्ट की समाप्ति हुई थी. साथ ही साथ तीसरे पार्ट पुष्पा 3 का भी ऐलान इसके साथ किया गया है.
इन भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म
पुष्पा-2 द रूल 2021 में आई सुपरहिट तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज का सीक्वल है, जिसे 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के अलावा फहद फासिल भी है. फिल्म में फहद ने अल्लू अर्जुन को कडी़ टक्कर दी है और उनका किरदार किसी भी लेवल पर कमजोर नजर नहीं आ रहा है.
फिल्म का डायलॉग और भी ज्यादा मजेदार है. इस फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, मलयालम, कन्नड़, बंगाल और तमिल भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. फ़िल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa-2) को खूब प्यार मिल रहा है और जिस तरह की उम्मीद मेकर्स ने की थी. उससे भी ज्यादा लोग इसके प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं.