Pushpa-2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदांना स्टारर पुष्पा 2- द रूल ने इतिहास रच दिया है, जहां बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. 18 दिन बाद भी फिल्म (Pushpa-2) की कमाई जबरदस्त दिख रही है और अब तो इस फिल्म ने बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का टैग हासिल कर लिया है.
हर रोज जिस तरह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, यह उसी का नतीजा है कि प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड टूट गया.
Pushpa-2: फिल्म ने कमाए इतने करोड़
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने 1062.9 करोड रुपए कमा लिए हैं जिसने 18 दिनों के इस शानदार कलेक्शन के साथ प्रभास की बाहुबली: द कंक्लूजन को पछाड़ दिया है, जिसका लाइफ टाइम कलेक्शन 1030.42 करोड रुपए था. वही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में पुष्पा 2 (Pushpa-2) नंबर वन और बाहुबली नंबर 2 पर चली गई है.
आपको बता दे कि पुष्पा 2 को सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन में हो रही है. साथ ही साथ फिल्म को तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया है. हिंदी भाषा में फिल्म ने 679.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. वही तेलुगु में 307.8 करोड़, तमिल में 54.05 करोड़, कन्नड़ में 7.36 करोड़ और मलयालम में 14.04 करोड रुपए कमाए हैं.
वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में इन 2 फिल्मों से पीछे
सबसे पहले तो पुष्पा 2 (Pushpa-2) ने एडवांस बुकिंग के साथ रिकॉर्ड बनाना शुरू किया और ओपनिंग डे के साथ फिल्म ने इतिहास रच दिया, जहां अब यह फिल्म देश की नंबर वन फिल्म बन चुकी है. हालांकि अभी भी वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में दो फिल्में पुष्पा 2 से आगे हैं. साल 2017 में आई बाहुबली 2 ने जहां लाइफटाइम वर्ल्ड वाइड 1788.06 करोड़ की कमाई अपने नाम की.
वही दंगल के नाम अभी भी 2070.3 करोड़ का कलेक्शन है. हालांकि जिस तरफ फिल्म हर दिन कमाई कर रही है, उससे यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है. 18 दिन में फिल्म ने सिर्फ विदेशों में 240 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है जो आगे और न जाने कितने सारी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.