Pushpa-2: अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2- द रूल को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अब यह फिल्म विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है. इस फिल्म (Pushpa-2) ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी जबरदस्त कमाई है कि सारे के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं लेकिन इस फिल्म को लेकर जो विवाद शुरू हो गया है, वह अब खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत का मामला अभी भी ठंडा नहीं पड़ा है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो रिलीज हुए गाने दमुन्ते पट्टुकोरा को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है.

Pushpa-2: इस कारण हुआ विवाद

जो गाना है, उसमें पुष्प राज शेखावत को चुनौती दे रहे हैं और वह कहते हैं कि अगर तुम में हिम्मत है तो मुझे पकड़ लो. वैसे देखा जाए तो यह गाना फहाद फासिल के किरदार एसपी भंवर सिंह शेखावत के लिए बनाया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे (Pushpa-2) लेकर अलग ही चर्चा शुरू हो गई है और नतीजा ये हुआ की मेकर्स को यूट्यूब से इस गाने को हटाना पड़ा है.

टी-सीरीज के बैनर तले इस गाने को रिलीज किया गया जिसे अल्लू अर्जुन ने गाया है और 24 दिसंबर को इसे रिलीज किया गया था, जिसके बोल डायरेक्टर सुकुमार ने लिखे हैं और इसे देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है.

फिल्म ने की इतनी कमाई

आपको बता दे कि हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची जिस कारण 35 साल की महिला की मौत हो गई थी और उसमें उनका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पूरी घटना के बाद अल्लू अर्जुन को भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.

फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उन्हें भेज दिया गया था. हालांकि उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई थी. फिल्म (Pushpa-2) के अगर कलेक्शन पर नजर डालें तो इसने 22 दिनों में 1700 करोड रुपए की कमाई कर ली है, जिसने बाहुबली 2 को रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

Read Also: Virat Kohli: गुस्से में इस बात पर लड़ने पहुंचे विराट कोहली, सुरक्षाकर्मियों ने कराया मामला शांत