R Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने जब से क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया है, तब से देखा जाए तो यह काफी ज्यादा चर्चा में चल रही है. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी.

ऐसे में उनके फैंस के मन में यह सबसे बड़ा सवाल है कि क्या क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin Retirement) आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले रहे हैं, तो इसकी सच्चाई भी उन्होंने खुद ही बताई है.

R Ashwin Retirement: IPL में खेलने को लेकर दिया ये बयान

जब रविचंद्रन अश्विन अपने रिटायरमेंट स्पीच दे रहे थे, उस दौरान उन्होंने यह साफ स्पष्ट कर दिया कि वह केवल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी कि टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं. वह फ्रेंचाइजी और क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

आपको बता दे की आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग ने उन्हें 9.75 करोड रुपए में खरीदा है. इससे पहले भी वह चेन्नई का हिस्सा रहे थे लेकिन 2015 के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब अश्विन (R Ashwin Retirement) एक बार फिर से चेन्नई की जर्सी में खेलते नजर आएंगे.

संन्यास के दौरान कही ये बात

अपने संन्यास की घोषणा करने के दौरान अश्विन ने यह भी कहा कि मैं मानता हूं मेरे अंदर अभी क्रिकेट की भूख बाकी है, इसलिए मैं अब क्लब लेवल क्रिकेट में ही अपने स्किल का प्रदर्शन करूंगा. मुझे इस सफर में बहुत मजा आया. मैंने रोहित और अन्य साथियों के साथ बहुत सारी यादें साझा की. हाल की उनमें से कई साथी सालों पहले ही मेरा साथ छोड़ चुके हैं.

अश्विन (R Ashwin Retirement) ने यह भी बताया कि कई ऐसे पुराने खिलाड़ी हैं जो अब टीम में नहीं रहे. केवल गिने-चुने खिलाड़ी टीम में बचे हैं और इसी कारण उन्होंने अपने क्रिकेट का अंत करना सही समझा. उन्होंने बीसीसीआई के साथ-साथ अपने फैंस का भी आभार व्यक्त किया.

इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस सफर में उनका साथ दिया. आपको बता दे कि अश्विन ने अपने करियर में 700 से अधिक विकेट, 4000 से ज्यादा रन और छह शतक लगाए हैं.

Read Also: आर आश्विन के संन्यास को लेकर मुथैया मुरलीधरन ने कही बड़ी बात, उनके जज्बे को किया सलाम