Raghu Team India: टीम इंडिया 6 फरवरी से इंग्लैंड के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला महाराष्ट्र के नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नागपुर पहुंच गई है। इतना ही नहीं, वहां पहुंचकर खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना भी बहाते हुए नजर आए।

वहीं इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीम इंडिया की बस दिख रही है जिसमें प्लेयर समेत पूरा सपोर्ट स्टाफ सवार हो रहा है। वहां पुलिस सुरक्षा में तैनात दिखी। हालांकि उन्होंने एक शख्स जिनका नाम रघु (Raghu Team India) है, उन्हें बस में जाने से रोक दिया। आगे इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि ये रघु कौन हैं और उन्हें क्यों बस में चढ़ने से मना किया गया।

Raghu Team India: जानें कौन हैं टीम इंडिया के ये सदस्य

रघु भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल एक सदस्य हैं। वह लंबे समय से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। उनकी भूमिका के बारे में बता दें कि वह टीम में थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं। वह नेट्स में बल्लेबाजों का अभ्यास करवाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली व पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन रघु की सरेआम तारीफ भी कर चुके हैं।

सबने टीम इंडिया के इस मेंबर को लेकर बताया कि उनके थ्रो डाउन बैटर को 150-155 की रफ्तार वाले गेंदबाजों को खेलने का आदि बनाता है। रघु तेज गति से नेट्स में थ्रो करने के लिए जाने जाते हैं।

Raghu Team India: इस वजह से पुलिस ने टीम बस में जाने से रोका

Raghu Team India

दरअसल नागपुर पुलिस जोकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात थी, वह रघु को आम नागरिक समझने की भूल कर बैठे। उन्हें लगा कि वह कोई फैन हैं जो प्लेयर्स से मिलने जा रहे हैं। बाद में जब टीम के ही एक अन्य सपोर्ट स्टाफ ने उनकी गलतफहमी दूर की, तो पुलिस ने रघु को बस में चढ़ने दिया।

https://x.com/Ctrlmemes_/status/1886660594163458307

Read More Here:

Abhishek Sharma: युवराज सिंह से सीखने से लेकर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने तक, ऐसी है युवा खिलाड़ी की कहानी

Amrit Udyan: दिल्ली में आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्दान, केवल इसी समय जा सकेंगे घूमने, यहाँ पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ये तो गलती से मिस्टेक है... भारतीय टीम के सदस्य को पुलिस ने फैन समझकर कर रोका, वायरल हुआ वीडियो