Railway Employees Bonus : भारतीय रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा मिल सकता है, जी हां त्योहार से पहले उनके खाते में उनका बड़ा हुआ बोनस आ सकता है। रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) के एक ग्रुप द्वारा दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के साथ मुलाकात की गई, जिसमें कर्मचारियों ने मांग की, कि उनके बोनस का कैलकुलेशन छठ के बजाय सातवें वेतन आयोग के आधार पर किया जाए।
अगर बात छठे वेतन आयोग की करें तो उसके मुताबिक न्यूनतम वेतन 7000 हर महीने सभी को दिया जाता था, लेकिन साल 2016 के बाद न्यूनतम वेतन 18000 रुपए निर्धारित किया गया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा गया कि उनके वेतन की गणना 18000 रुपए के आधार पर की जाए ताकि रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) को उनका हक मिल सके और वह रेलवे के उत्पादन संचालन और रखरखाव में अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ योगदान दे सके।
Railway Employees की जरूरी मांग
भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (IREF) के महासचिव सर्वजीत सिंह ने पत्र लिखकर बताया कि फिलहाल PLB छठे वेतन आयोग के मुताबिक ₹7000 प्रतिमाह न्यूनतम वेतन के आधार पर तय किया जाता है। वही रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) महासंघ के मुताबिक सातवें वेतन आयोग के अनुसार रेलवे कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है।
अब ऐसी स्थिति में छठे वेतन आयोग के मुताबिक कर्मचारियों के बोनस की गणना करना उनके साथ घोर अन्याय होगा।
78 दिनों के हिसाब से मिलना चाहिए वेतन
IREF के महासचिव ने बताया कि रेलवे कर्मचारी महासंघ द्वारा इस बात पर विशेष जोर दिया जा रहा है, कि सरकारी दिशा निर्देशों के मुताबिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलना चाहिए। लेकिन कर्मचारियों को 7000 के मासिक वेतन के आधार पर सिर्फ 17951 रुपए ही बोनस दिया जा रहा है, जो कि उनके मासिक वेतन के हिसाब से सही नहीं है।
अब कर्मचारियों को रेलवे में हर महीने 18000 रुपए मानसिक मूल वेतन दिया जा रहा है उसके हिसाब से अगर गणना की जाए तो 78 दिनों का बोनस 46159 रुपए बन रहा है।
केंद्रीय मंत्री से अपील
रेलवे कर्मचारियों के बोनस को ध्यान में रखते हुए IREF महासचिव सर्वजीत सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री से अपील की है, कि रेलवे कर्मचारियों को बोनस का भुगतान सातवें वेतन आयोग के अनुसार किया जाए ना कि छठे वेतन आयोग के अनुसार। ऐसा करने से रेलवे कर्मचारियों में खुशी का माहौल छा जाएगा और वह दिवाली का त्योहार खुशी के साथ मना सकेंगे।
READ MORE : PM Awas Yojna: PMAY दे रहा होम लोन पर 2.67 लाख की सब्सिडी, जाने कैसे उठाये लाभ