भारतीय क्रिकेट टीम (INDIA CRICKET TEAM) के उभरते हुए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर Ramandeep Singh ने आगामी साउथ अफ्रीका दौरे से पहले अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। 8 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज (T20 SERIES) में पहली बार भारतीय टीम (TEAM INDIA) का हिस्सा बनने जा रहे रमनदीप सिंह ने कहा कि क्रीज पर उतरने के साथ ही वह विरोधी टीम में खौफ का माहौल पैदा करना चाहते हैं। उनकी चाहत है कि उनके खेल का प्रभाव वैसा ही हो जैसा उनके आदर्श आंद्रे रसेल का खेल पर पड़ता है।
Ramandeep Singh बोले मेहनत जारी रहेगी
27 वर्षीय रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने बताया कि उन्हें अपने खेल पर कभी संदेह नहीं रहा। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे अपने खेल पर पूरा भरोसा है। मेरे पिता हरदेव सिंह, जो एक समय में एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, ने मुझे सिखाया है कि हर खिलाड़ी की यात्रा अलग होती है। जल्दी अवसर नहीं मिलने पर भी मेहनत जारी रखनी चाहिए और जब मौका मिले, तो उसे पूरी तरह से भुनाना चाहिए।"
आंद्रे रसेल है रोल मॉडल
Ramandeep Singh ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) के साथ अपने अनुभव को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "रसेल मेरे रोल मॉडल हैं और मैं उनके जैसा प्रभाव छोड़ना चाहता हूँ।" आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटोर रहे गौतम गंभीर ने भी Ramandeep को एक विशेष रेंज-हिटिंग सेशन के दौरान गाइड किया।
Ramandeep ने कहा, "गौतम सर ने मेरे लिए खास तौर पर 30 मिनट का रेंज-हिटिंग सेशन आयोजित किया, जिसमें रसेल ने भी मुझे सुझाव दिए। उनकी सलाह ने मेरे खेल को नई दिशा दी।" Ramandeep का मानना है कि पावर-हिटिंग केवल ताकत का खेल नहीं है, बल्कि इसके लिए सही तकनीक का होना बेहद जरूरी है। रसेल की शैली से प्रेरित होकर Ramandeep अब चाहते हैं कि भारत के लिए खेलते वक्त उनके खेल का भी वैसा ही प्रभाव हो।
Also Read : Harshit Rana ने आॅस्ट्रेलियाई टूर के पहले भरी हुंकार, रणजी ट्राॅफी में गेंद और बल्ले से दिखाया कमाल