Ranveer Allahbadia: देश में इस समय एक बड़ा विवाद चल रहा है। ये एक जोक की वजह से हुआ है। दरअसल हम समय रैना के यूट्यूब शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" में रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के एक कंटेस्टेंट से पूछे गए अजीबोगरीब सवाल की बात कर रहे हैं। इसको लेकर शो के मेकर्स समेत शो के तमाम गेस्ट पर पुलिस केस हो गया है।

अब इस पूरे मामले पर "बीयर बाइसेप्स" यानि रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसपर और चर्चा करने वाले हैं।

Ranveer Allahbadia: फेमस यूट्यूबर का बड़ा खुलासा

Ranveer Allahbadia

हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया कि वह इस वक्त काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें कुछ लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही लोग नकली मरीज बनकर उनकी मां के क्लीनिक में घुस जाते हैं।

उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा,

"मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। बेहतर प्रदर्शन करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मुझे वास्तव में खेद है।"

"मैं देख रहा हूं कि लोगों से मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और कहा जा रहा है कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को चोट पहुंचाना चाहते हैं। लोगों ने मरीज़ बनकर मेरी मां के क्लिनिक पर धावा बोल दिया है। मुझे डर लग रहा है और मुझे नहीं पता कि क्या करूं। लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे भारत की पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।"

Read More Here:

Samay Raina in Trouble: रणवीर के चलते समय पर गिरी गाज, अब सभी एपिसोड्स की पुलिस करेगी छानबीन, ऑडिएंस भी नपेंगे

Laila Movie Review: वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई फिल्म को लेकर जमकर हो रही है चर्चा, जानें लोग कैसा दे रहे हैं रिएक्शन