Ranveer-Deepika: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं जो काफी समय से अपनी बेटी दुआ को लेकर चर्चा में है. हर कोई उनकी बेटी को देखना चाहता है जहां सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस उनसे यही रिक्वेस्ट करते हैं. इस बीच रणवीर और दीपिका (Ranveer-Deepika) ने पैपराजी को अपने घर बुलाया और माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा भी रिवील किया है.
दरअसल कुछ समय पहले ही रणवीर सिंह एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनसे मीडिया वालों ने गुजारिश की थी कि वह अपनी बेटी दुआ से उन्हें मिलाए. इसके बाद दोनों कपल ने पैपराजी की यह विश पूरी की .
Ranveer-Deepika: पैपराजी ने दुआ को कहा परी
यह 23 दिसंबर 2024 की बात है जब कपल ने पैपराजी को मुंबई में अपने घर पर बुलाया और बेटी का चेहरा दिखाया. हालांकि अभी तक फैंस दुआ का चेहरा देखने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है. रणवीर और दीपिका (Ranveer-Deepika) की बेटी दुआ से मुलाकात करने के बाद विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें बताया कि बेबी दुआ एकदम परी जैसी है. वह हर किसी को अट्रैक्ट कर लेती है.
नजर ना लग जाए... हालांकि इस दौरान किसी ने भी दुआ पादुकोण की फोटो नहीं ली क्योंकि रणवीर और दीपिका ने पहले ही उनसे यह रिक्वेस्ट किया था कि वह उनकी बच्ची की तस्वीर ना खींचे. हालांकि उन्होंने साथ में फोटॉग्राफर्स के साथ पोश जरूर दिया, जहां दीपिका गाउन पहने नजर आई. वहीं रणवीर सिंह व्हाइट शर्ट और पैंट पहने दिखे.
बड़ा प्यारा है दीपिका की बेटी का नाम
आपको बता दे कि रणवीर और दीपिका (Ranveer-Deepika) 8 सितंबर को माता-पिता बने जहां उनकी बेटी दुआ का जन्म हुआ. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के आने की जानकारी शेयर की लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया है.
यही वजह है कि रणवीर और दीपिका दोनों के फैंस उनकी नन्ही परी की फोटो देखने के लिए काफी ज्यादा बेताब है. दिवाली के मौके पर कपल ने बस दुआ की एक झलक दिखाई थी जिसमें इस नन्ही बच्ची के बस पैर दिख रहे थे. 1 नवंबर को इंस्टाग्राम पर दीपिका ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह जिसका मतलब है प्रार्थना क्योंकि यह हमारी प्रार्थनाओं का फल है... यह लिखकर अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर और दीपिका को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. माना जा रहा है कि रणवीर सिंह आदित्या धर की धुरंधर में नजर आ सकते हैं और डाँन 3 भी लाइनअप है.
Read Also: Paatal Lok 2: सामने आई पाताल लोक 2 की रिलीज डेट, जाने कब और कहां देख पाएंगे ये सीरीज