RBI Ban: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारत में बैंकिंग सेक्टर को रेगुलेट करने वाली सरकारी संस्था ने एक बैंक पर बैन लगा दिया है। इस बैन (RBI Ban) के चलते अब ग्राहक न तो अपने पैसे जमा कर पाएंगे, न ही अपनी खून पसीने की कमाई को निकाल सकेंगे।

यानि इस बैंक से किसी भी तरह का लेन देन नहीं होने वाला है। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आरबीआई ने किस बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है।

RBI Ban: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बैंक पर लगाया बैन

RBI Ban

ताजा जानकारी के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने मुंबई में स्थित न्यू इंडिया को-ओपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अनुसार अब इस बैंक से जुड़ा कोई कामकाज नहीं होने वाला है। इससे ग्राहकों का काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि इस बैन के तहत 13 फरवरी 2025 से अगले 6 महीने तक न्यू इंडिया को-ओपरेटिव बैंक में किसी भी तरह का लेन देन नहीं होगा। आरबीआई के प्रतिबंध के अनुसार न तो यह बैंक डिपोजिट ले सकेगा, न किसी को लोन दे सकेगा।

RBI Ban: प्रतिबंध को लेकर आरबीआई ने कही ये बात

मुंबई में स्थित न्यू इंडिया को-ओपरेटिव बैंक पर बैन लगाने को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा, "मौजूदा कैश (लिक्विडिटी) को ध्यान में रखते हुए बैंक को निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी जमाकर्ता को बचत खाते, चालू खाते या किसी अन्य खाते से धन निकालने की अनुमति न दे।"

Read More Here:

Income Tax Bill: निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया नया बिल, टैक्स ईयर व TDS संबंधित तमाम बदलाव यहां पढ़ें

Sovereign Gold Bond: क्या सरकार ने वाकई बंद की ये योजना? अब गोल्ड में कहां कर सकते हैं निवेश? इस रिपोर्ट में पढ़ें