RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम के नए कैप्टन का ऐलान कर दिया है। टीम के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में आरसीबी की अगुवाई करने वाले हैं। गुरुवार 13 फरवरी को एक इवेंट के दौरान ये बड़ी घोषणा की गई।

इस खास मौके पर टीम के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कैप्टन विराट कोहली ने नए कप्तान को एक खास संदेश दिया। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।

RCB: रजत पाटीदार बने टीम के नए कैप्टन

RCB

मध्य प्रदेश के खिलाड़ी और टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट और एक वनडे खेलने वाले रजत पाटीदार को आरसीबी ने अपनी टीम का एक नया कप्तान नियुक्त किया है। 31 वर्षीय खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश को लीड कर चुके हैं। ऐसे में उनके पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव भी है।

बता दें कि इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कुल 27 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्होंने 799 रन ठोके हैं। इसमें एक शतक व 8 अर्धशतक शामिल है।

RCB: विराट कोहली ने दी शुभकामनाएं

आरसीबी के पूर्व कैप्टन विराट कोहली ने रजत पाटीदार को इस नई भूमिका मिलने के लिए एक खास संदेश दिया। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा,

"बधाई हो रजत। आपने अपने प्रदर्शन से आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में एक विशेष जगह बनाई है, मुझे यकीन है कि आप फ्रेंचाइजी को आगे ले जाएंगे। आपने यह अर्जित किया है।"

यहां देखें:

https://www.royalchallengers.com/

Read More Here:

ICC Champions Trophy: टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान, बुमराह-जयसवाल बाहर, इन दो खिलाड़ियों को मिली जगह

Jasprit Bumrah: टूटी 140 करोड़ भारतीयों की आस, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए बुमराह, युवा खिलाड़ी की चमकी किस्मत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट