Reacher Season 3: साल 2022 में रिलीज होने वाली हॉलीवुड की सुप्रसिद्ध सीरीज "रीचर" का तीसरा सीजन आ चुका है। गुरुवार 20 फरवरी को यह रिलीज हुई और अब दुनियाभर के दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध है। पहले दो सीजन की तुलना में रीचर सीजन 3 (Reacher Season 3) और भी अधिक शानदार लग रही है।
इसमें एक्शन सीक्वेंस और भी अधिक दिखाए गए हैं जो ऑडिएंस को अलग अनुभव देती है। आगे इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि इसे आप कहां देख सकेंगे, व दर्शकों का इसको लेकर कैसा रिएक्शन है।
Reacher Season 3: यहां देख सकेंगे तमाम एपिसोड्स

अमेजन प्राइम वीडियो की पेशकश रीचर के तीसरे सीजन के पहले तीन एपिसोड्स रिलीज किए जा चुके हैं। वहीं 27 मार्च तक हर हफ्ते गुरुवार को एक-एक एपिसोड अमेजन प्राइम ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा, जिसका आप लुत्फ उठा सकेंगे। अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं, जो काफी सफल रहे हैं।
इसकी गिनती अमेजन प्राइम वीडियो की पांच सबसे सफल सीरीज में होती है। वहीं रीचर सीरीज प्राइम वीडियो की पांच सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ओरिजिनल सीरीज में गिनी जाती है।
Reacher Season 3: कुछ ऐसी है तीसरे सीजन की कहानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रीचर सीजन 3 ली चाइल्ड के नॉवेल "परसुएडर" पर आधारित है। फिल्म के लीड एक्टर एलन रिचसन जैक रीचर के किरदार में हैं। उनका कैरेक्टर एक बड़े क्रिमिनल नेटवर्क से दुश्मनी मोल लेता है। इस दौरान वह अंडरकवर डीईए इनफॉर्मेंट को बचाने की कोशिश करता है। लेकिन इस मिशन के दौरान उस के पास वक्त की बहुत कमी है।
Read More Here: