Realme 14X Launch : आज 18 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे Realme अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। जी हां Realme 14X स्मार्टफोन को लेकर उम्मीद है, कि यह एक नई चिप, जबरदस्त कैमरा और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लोगों के सामने आएगा। इससे पहले बीते दिन पोको की तरफ से भी दो नए बजट फोन की पेशकश की गई, जिनका रियलमी के साथ जोरदार मुकाबला हो सकता है। कंपनी की तरफ से इस फोन के साथ मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में ड्युरेबिलिटी के लिए नई स्टैंडर्ड्स सेट किए गए हैं, जिसमें हाई एंड प्रोटक्शन फीचर्स मौजूद है। ड्युरेबिलिटी पर विशेष ध्यान देकर रियलमी के इस फोन को डिजाइन किया गया है ताकि यूजर्स को कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स का आनंद उठाने का मौका मिल सके।

वाटर प्रूफ सुविधा

Realme के इस स्मार्टफोन (Realme 14X) में कई नए सेगमेंट नजर आ सकते है। कंपनी के मुताबिक रियलमी का यह हैंडसेट IP69 रेटिंग के साथ उपलब्ध है, जो इसे वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन बना देगा। यानी अगर आप इस फोन को पानी में लेकर भी चले जाते हैं, तो आपके फोन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। इसके साथ-साथ यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फोन की कीमत भी बहुत ही कम रखी गई है। वहीं फोन में कई बेहतरीन और खास फीचर्स देखने को मिलेंगे आईए जानते हैं आगे।

Realme 14x की संभावित कीमत

कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत ₹15000 से भी कम हो सकती है। मिली खबरों के अनुसार फोन की शुरुआती कीमत 11,999 होगी। लांच होने के तुरंत बाद यह स्मार्टफोन आप रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।

Realme 14X के फीचर्स

Realme का यह स्मार्टफोन (Realme 14X) मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट पर आधारित है। इसके साथ-साथ इसमें 18GB तक डायनेमिक रैम और 8GB फिजिकल + 10 GB वर्चुअल रैम को सपोर्ट करने की क्षमता होगी। वही 128GB तक इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध होगा। इसके साथ-साथ रियलमी का यह स्मार्टफोन 120‌Hz "सन- रेडी" डिस्प्ले सपोर्टेड होगा‌‌ इसके साथ-साथ 6.67 इंच‌ HD + IPS LCD स्क्रीन से परिपूर्ण होगा।

6000 mAh की बड़ी बैटरी उपलब्ध

Realme 14X की बैटरी लंबी उम्र और विश्वसनीयता के लिए डिजाइन की गई है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड की सुविधा है, जो मात्र 93 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा। इस डिवाइस में मिलिट्री ग्रेड शाक रेजिस्टेंस है, जिसे SGS टेस्ट स्टैंडर्ड्स के बाद प्रमाणित किया गया है। इस तकनीकी को अपने सेगमेंट में पहली बार पेश किया गया है, जो स्पीकर ग्रिल्स से पानी को बाहर निकालने के लिए सटीक वाइब्रेशन का उपयोग करती है। इसमें IP69 रेटिंग उपलब्ध है जिससे यह पानी में डूबने के बाद भी सुरक्षित रहता है।

बेहतरीन और जबरदस्त कैमरा

रियलमी के इस स्मार्टफोन (Realme 14X) में आपको 50MP का बेहतरीन और जबरदस्त प्राइमरी कैमरा नजर आएगा। जो अपने सेगमेंट में यूजर्स के लिए बेहतरीन फोटोग्राफी का जबरदस्त ऑप्शन होगा। इसके साथ-साथ 115% अधिक पावरफुल 5G सिग्नल के साथ बेहतर 5G कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। रियलमी का यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन गोल्डन ग्लो, क्रिस्टल ब्लैक, और ज्वेल रेड में हमारे सामने उपलब्ध होगा।

Read Also :- Pushpa 2 : 'पुष्पा 2' के चक्कर में घटा दर्दनाक हादसा, मां की गई जान, बेटा भी ले रहा आखिरी सांसें