Hybrid Camry : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) द्वारा हाल ही में कैमरी हाइब्रिड (Hybrid Camry) फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना है। जी हां कंपनी को इस सेडान सेगमेंट में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है। वर्तमान में 32% हिस्सेदारी रखते हुए उम्मीद जताई जा रही है, कि यह नई हाइब्रिड कैमरी के लॉन्च के साथ मौजूदा और नए दोनों तरह के अधिक ग्राहकों को आकर्षित करके इसमें वृद्धि होगी।
सेफ्टी फीचर्स, माइलेज और कीमत
यह नई लग्जरी सेडान (Hybrid Camry) अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस, आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ एक बेहतर हाइब्रिड विकल्प पेश करती है। वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत पर नजर डालें तो वह 48 लाख रुपए है। यह 25.49 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतर माइलेज देती है।
इस नई हाइब्रिड कैमरी (Hybrid Camry) के लांच होने के अवसर पर KTM के भारतीय कारोबार प्रमुख विक्रम गुलाटी द्वारा सरकार से मांग की गई, कि उन्हें हाइब्रिड गाड़ियों पर टैक्स में छूट दी जाए। उनका कहना है कि न सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन बल्कि ऐसी सभी टेक्निकल चीजों को प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचता है।
हाइब्रिड कारों से पेट्रोल की अपेक्षा कम प्रदूषण
विक्रम गुलाटी ने आगे कहा कि जिस तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेट्रोल और डीजल बचाने में सहायक होती हैं, वैसे ही हाइब्रिड गाड़ियां भी पेट्रोल और डीजल की खपत को कम करने में योगदान निभाती है। उन्होंने आगे कहा कि हाइब्रिड तकनीकी को बढ़ावा देने और मेक इन इंडिया अभियान को समर्थन देने के लिए एक बार सरकार को हाइब्रिड गाड़ियों पर टैक्स कम करने पर विचार अवश्य करना चाहिए।
मौजूदा समय में हाइब्रिड गाड़ियों पर टैक्स का क्रम
भारत में इस समय पेट्रोल और डीजल संबंधित गाड़ियों पर सरकार की तरफ से 28% GST के साथ एक प्रतिशत से 22% तक का अतिरिक्त कर लगाया जाता है। यह सेस के रूप में ग्राहकों को ही चुकाना पड़ता है। जहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर पूर्ण रूप से मात्र 5% जीएसटी लागू है, वही हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों पर सरकार की तरफ से 12% के हिसाब से जीएसटी लगाया जाता है। जी हां सरकार हाइब्रिड गाड़ियों पर भी पेट्रोल- डीजल गाड़ियों के जैसा ही टैक्स वसूल करती है।
हाइब्रिड गाड़ियों पर क्यों डिस्काउंट आवश्यक
नई कंपनियों की तरफ से हाइब्रिड गाड़ियों (Hybrid Camry) को लेकर टैक्स छूट पर तगड़ा विरोध किया जा रहा है। इस बात पर जोर देते हुए विक्रम गुलाटी का कहना है। कि हाइब्रिड तकनीकी एक ऐसा प्रभावशाली समाधान है, जिससे ईंधन की खपत और कार्बन उत्सर्जन को कम किया जाता है। इस प्रकार की सभी तकनीकियों पर जोर देना चाहिए, जिससे प्रदूषण घटाने और देश में तकनीकी विकास को बढ़ाने में सहायता मिल सके।
हाइब्रिड गाड़ियों की खासियत
यह हाइब्रिड गाड़ियां पेट्रोल - डीजल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर से परिपूर्ण होती है। कम स्पीड होने पर यह गाड़ियां बैटरी से चलती है, जबकि स्पीड बढ़ाने पर पेट्रोल- डीजल का प्रयोग किया जाता है। इसमें ईंधन की काफी बचत होती है और प्रदूषण भी कम फैला है।
टोयोटा का मानना है कि भारत जैसे देश में जहां अब तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए पूर्ण रूप से विकास नहीं हो सका है, वही हाइब्रिड गाड़ियां एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं। यह न सिर्फ आपकी ईंधन बचाने में सहायता करेंगी, बल्कि धीरे-धीरे लोग इन गाड़ियों से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ प्रेरित भी होंगे।