Paatal Lok 2: इस वेब सीरीज के पहले सीजन में हथोड़ा त्यागी की दहशत देखने को मिली थी, जिसे अभी तक लोग भूल नहीं पाए हैं, जहां एक बार फिर से यही दहशत देखने को मिलेगी, क्योंकि पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.

दरअसल इस वेब सीरीज की कहानी तेजपाल की किताब 'द स्टोरी ऑफ़ असेंसिस' पर आधारित है जहां अब इसके दूसरी सीजन में क्या देखने को मिलेगा, यह अभी भी बड़ा दिलचस्प है.

Paatal Lok 2: इस दिन रिलीज होगी ये वेब सीरीज

5 साल बाद मेकर्स ने पाताल लोक के दूसरे सीज़न के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, जहां जनवरी 2025 में यह रिलीज होने वाली है. जब उसका पहला सीजन रिलीज हुआ तो प्राइम वीडियो पर गजब का भौकाल देखने को मिला और उसके बाद से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,

जहां 17 जनवरी को इसका दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा. अविनाश अरुण धवरे के डायरेक्शन में यह वेब सीरीज (Paatal Lok 2) बनी है जिसे सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएट और प्रोड्यूस किया गया है.

बेहद खतरनाक था टीजर

आपको बता दे कि इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत, ईश्वाक सिंह, अभिषेक बनर्जी और गुलपनाग जैसे चर्चित कलाकार नजर आए थे. वही तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाहू बरुआ जैसे नए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ सकते हैं, जिसका पहला सीजन 2020 में आया था. जो दूसरा सीजन होगा वह और भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है.

हाथीराम चौधरी और उनकी टीम को यह नया सीजन (Paatal Lok 2) एक अज्ञात क्षेत्र में ले जाता है. एक खतरनाक नया नरक जो उन्हें पहले से कहीं ज्यादा आजमाएगा. जब इसका टीजर वीडियो लॉन्च हुआ तो उसमें साफ देखने को मिला कि कैसे कुछ हमलावर इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी पर हमला करते हैं जिस कारण उनके कान में चोट लग जाती है और खून निकलने लगता है. आगे का प्रोमो और भी ज्यादा मजेदार है जो रोमांच को बढ़ा जाता है.

Read Also: Pushpa-2: बाहुबली को पीछे छोड़ पुष्पा-2 बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, कमा डाले इतने करोड़