Paatal Lok 2 Release Date : भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' (Paatal Lok 2) का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। जी हां हाल ही में जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील हुआ, और अब इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया जा चुका है। अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित यह सीरीज क्लीन स्लेट फिल्म प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से तैयार की गई है, जिसे सुदीप शर्मा ने क्रिएट और प्रोड्यूस किया है।
रिलीज होते ही पहला सीजन हुआ सुपरहिट
पुलिस वाले का किरदार निभा रहे जयदेव अहलावत पाताल लोक के पहले सीजन में दर्शकों को द्वारा बहुत पसंद किए गए। जी हां इसका पहला सीजन रिलीज होते ही सुपरहिट साबित हुआ था। वहीं अभिषेक बनर्जी ने अपने दमदार प्रदर्शन के चलते सीरियल किलर के किरदार में लोगों के दिल में एक अजब सी दहशत पैदा कर दी थी। और इसी सीरीज का दूसरा सीजन (Paatal Lok 2) 17 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रहा है। जो क्राइम और ड्रामा से भरपूर समाज के जटिल ताने बाने की कहानी पर आधारित है।
पहले सीजन के जैसा नया भी मनोरंजक
पाताल लोक के पहले सीजन को दर्शकों द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया था। इस सीरीज मैं कई सितारे दमदार प्रदर्शन करते नजर आए और दर्शकों ने उनके किरदार को खूब सराहा। वही इसकी नई सीरीज क्राइम और ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज पर आधारित है। इस बार 'पाताल लोक 2' (Paatal Lok 2) में हमें तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ जैसे सितारे भी नजर आएंगे। वही निर्माता सुदीप शर्मा ने बताया कि
"मैं प्राइम वीडियो के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखते हुए और ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन को पेश करते हुए रोमांचित हूं. एक ऐसी सीरीज जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और जिसने मनोरंजन को फिर से डिफाइन किया है. पहले सीजन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने मुझे काफी उत्सुक कर दिया है।"
अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित
अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज ड्राम क्राइम और सस्पेंस से भरपूर है। सीरीज को लेकर फिल्म मेकर ने बताया कि "इस वेब सीरीज में स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म द्वारा इस अनूठी कहानी को जीवित करने के लिए आइडियल मीडिया के रूप में काम किया गया है। हमारी टीम को इससे एक मंच मिला और इस असाधारण टीम के साथ काम करना हमारे लिए बेहद शानदार रहा। अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज क्राइम और ड्रामा से भरपूर है जिसे सस्पेंस के साथ नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया"।
नई कहानी के साथ होगी पाताल लोक 2 की वापसी
निखिल मधोक ने बताया कि पाताल लोक 2 की कहानी सामाजिक सच्चाई पर आधारित है। जिसमें बेहतरीन और शानदार किरदार दर्शकों पर अपना रंग जमाते नजर आए। प्राइम वीडियो के दौरान हम अपने शो में हमेशा दो आवश्यक पहलुओं पर प्राथमिकता देते हैं। पहला यह कि हमारे द्वारा बताई गई यह कहानी एकदम अलग प्रकृति की होती हैं। इसके साथ ही दूसरा उन कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए सही समय की पहचान करना बेहद आवश्यक है। सुदीप, अविनाश और इस बेहतरीन सीरीज के पीछे टैलेंटेड कलाकारों के साथ एक बार फिर से काम करने का मुख्य लक्ष्य नई कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित करना है।