Reliance Jio : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का जलवा बरकरार रहा। जी हां मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस Jio ने एक बार फिर से दुनिया की कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। तीसरी बार फिर से रिलायंस जिओ का जलवा बरकरार रहा। पिछले 9 महीने में मोबाइल डेटा ट्रैफिक के मामले में Reliance Jio , Airtel, China Mobile, China Unicom, और Vodafone-Idea जैसी कई टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई।

इस बात की पुष्टि इंटरनेशनल कंसल्टिंग और रिसर्च कंपनी Tefficient ने की। इस तरह से जियो के मोबाइल डेटा ट्रैफिक में साल दर साल 24% की बढ़ोतरी हो रही है।

Jio के मोबाइल डेटा ट्रैफिक में हुई तेजी से बढ़ोतरी

रिपोर्ट के मुताबिक अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल डेटा ट्रैफिक को देखते हुए Reliance Jio का मोबाइल डेटा ट्रैफिक काफी तेजी से बढ़ रहा है। जैसे Airtel के मोबाइल डेटा ट्रैफिक में साल दर साल 23% की बढ़ोतरी हुई, वहीं China Mobile के मोबाइल डेटा ट्रैफिक में साल दर साल महज 2% की बढ़ोतरी हो सकी। अपने X पोस्ट में Tefficient ने खुलासा किया कि रिलायंस जिओ लगातार तीसरी तिमाही में मोबाइल डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ता हुआ कहीं आगे निकल गया।

Jio को इस मामले में हुआ तगड़ा नुकसान

रिलायंस जिओ का मोबाइल प्लान जुलाई के महीने में काफी महंगा हो गया था, जिसके कारण 11 मिलियन यानी करीब 11 करोड़ यूजर्स ने रिलायंस जिओ को छोड़ अन्य कंपनियां का हाथ थाम लिया। अप्रैल से जून के बीच की तिमाही पर नजर डालें, तो कंपनी का यूजर बेस 489.7 मिलियन था, जोकि जुलाई से सितंबर के बीच खत्म हुई थी। जो तिमाही में 478.8 मिलियन ही रह गया। जी हां पिछले तीन महीना में रिलायंस जिओ के सब्सक्राइबर्स की संख्या में काफी कमी देखने को मिली है। इसके साथ-साथ जियो के 5G यूजर्स की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।

महज 2 साल के अंदर ही कंपनी के पास 148 मिलियन यानी 14.8 करोड़ यूजर्स हो गए है। जियो न सिर्फ भारत में ही बल्कि चीन के बाहर भी दुनिया का सबसे बड़ा 5G ऑपरेटर है। रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो जिओ का प्रत्येक यूजर प्रति महीने 31GB डेटा का लाभ उठा रहा है। इसके साथ-साथ कंपनी के एवरेज रेवेन्यू मैं भी 18% तक की वृद्धि हुई है।

BSNL के बढ़े यूजर्स

जहां जिओ के यूजर्स की संख्या में कमी आई है, वही BSNL के यूजर्स की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जी हां जिओ के रिचार्ज महंगे होने के कारण जिओ के यूजरबेस में BSNL ने जबरदस्त काम किया है। पिछले कुछ ही महीनों में BSNL के यूजर्स की संख्या 55 लाख तक पहुंच गई है। जी हां BSNL ने लोगों के बजट और फायदे को ध्यान में रखते हुए ऐसी स्कीम तैयार की है, जिसमें जुलाई में 30 लाख और अगस्त में 25 लाख नए मोबाइल यूजर्स जोड़े गए।

READ MORE : Vodafone -Idea : अब BSNL के बाद Vodafone -Idea का जबरदस्त प्लान, हर रिचार्ज पर दे रहा 50GB एक्स्ट्रा, जाने कैसे ले लाभ