Reliance Jio : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए एक नया अल्टीमेट 5G अपग्रेड वाउचर लेकर आया है। जी हां साल भर चलने वाला यह प्लान सिर्फ 601 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को पूरे साल भर तक अनलिमिटेड 5G स्पीड में इंटरनेट प्रोवाइड किया जाएगा।

जी हां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मालिकाना हक वाली Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए एक खास 601 True 5G अपग्रेड गिफ्ट वाउचर लेकर आई है‌ जिसे आप या तो अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं।

Reliance Jio का ₹601 वाला अपग्रेड वाउचर

Reliance Jio का यह वाउचर ऐसे ग्राहकों के लिए है जो अभी 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, और जियो 5G का आनंद उठाना चाहते हैं। जिओ ऐसे प्लांस पर 5G सर्विस दे रही है जिसमें 2GB या उससे अधिक डेली डेटा का लाभ मिलता है। ऐसी सिचुएशन में ऐसे यूजर्स जो 1.5 GB डेली डेटा वाले प्लान का प्रयोग करते हैं, वह इस वाउचर की सहायता से 5G सेवा का आनंद उठा सकते हैं।

क्या है इस वाउचर की खासियत

रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने नया 5G डेटा वाउचर 601 रुपए में लॉन्च किया है जिसमें यूजर्स इस डेटा वाउचर को Myjio ऐप या फिर वेबसाइट से एक्टिवेट कर सकते हैं। यह वाउचर सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए ही लाया गया है। रिलायंस जिओ के इस 601 रुपए वाले प्लान में वास्तव में 51 रुपए के 12 अलग-अलग वाउचर्स शामिल है। इसका 51 रुपए वाला वाउचर 1.5 GB डेली डेटा के साथ आने वाला मंथली प्रीपेड प्लान है।

आपको इन 12 वाउचर्स को हर महीने जियो ऐप या फिर वेबसाइट के माध्यम से एक्टिवेट करना होगा। जिओ के इस 601 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 1 साल तक के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिल सकता है। यह वाउचर ऐसे प्लान पर भी काम करेगा जिनमें 5G कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

क्या इस वाउचर को कर सकते हैं ट्रांसफर

प्रश्न उठता है कि क्या Reliance Jio के इस 601 रुपए वाले प्लान के वाउचर को ट्रांसफर किया जा सकता है। जी हां इस वाउचर को Myjio एकाउंट्स के बीच ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन रुपए 51 के छोटे-छोटे वाउचर अलग से ट्रांसफर नहीं किए जा सकते। जिओ ने बताया कि

"यूजर्स ₹601 Jio True 5G अपग्रेड गिफ्ट वाउचर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनके Jio नंबर पर रीडीम करने से पहले ट्रांसफर कर सकते हैं।"

5G अपग्रेड का फायदा

रिलायंस जिओ (Reliance Jio) का यह वाउचर ऐसे यूजर्स के लिए लाभप्रद साबित हो सकता है, जो कम खर्चे में 5G सेवा का आनंद उठाना चाहते हैं। इस वाउचर का इस्तेमाल करके यूजर्स बिना अधिक खर्च के अपनी डेटा स्पीड और कनेक्टिविटी को अपग्रेड कर सकते हैं।

कैसे रिडीम करें यह वाउचर

1) सबसे पहले अपने MyJio अकाउंट्स पर लॉगिन करें।

2) फिर आपको ऐप के मेन्यू से "My Voucher" क्षेत्र पर जाना होगा।

3) My Voucher की लिस्ट में से आपको 601 रुपए वाले वाउचर का चयन करना होगा।

4) वाउचर को रीडीम करने के लिए आपको 'Redeem' बटन पर क्लिक करना होगा।

5) उसके बाद वाउचर रीडीम की प्रक्रिया को कंफर्म करें।

6) वाउचर रीडीम होते ही Jio के 5G नेटवर्क का आनंद उठाएं।

Read More : Onion Price : अब तो रुलाने लगा है प्याज, कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी, जानिए और भी सब्जी के क्या है कीमत ?