RIL Share Price : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जहां एक तरफ शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज मैं 6 महीनों के बाद ऐसी तेजी नजर आ रही है। जी हां 17 जनवरी 2025 को रिलायंस के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। 4.73 फ़ीसदी की तेजी के साथ रिलायंस के शेयर 1326 पर पहुंच गए। इसका मुख्य कारण वित्तीय वर्ष 2024 -25 की तीसरी तिमाही के लिए घोषित किए गए रिलायंस इंडस्ट्रीज के बेहतरीन परिणाम है। इसके बाद कई ब्रोकरेज हाउस द्वारा निवेशकों से रिलायंस के स्टॉक में निवेश करने की सलाह भी दी गई है।
रिलायंस के शेयर में आ सकती है जबरदस्ती तेजी
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद बाजार खुलते ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का मार्केट कैप 17,95,583.99 पर पहुंच गया है। यानी शेयर बाजार खुलते ही मुकेश अंबानी की झोली में 76 हजार करोड रुपए आ गए। यह रिलायंस के अच्छे तिमाही नतीजे का असर है। अक्टूबर -दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.4 फ़ीसदी और रेवेन्यू 7 फीसदी बढा है। तीसरी तिमाही के परिणाम देखने के बाद नुवामा (Nuvama) ने 1673 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए रिलायंस स्टॉक खरीदने की सलाह बनाए रखी।
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज (Jefferies) ने 1660 रुपए के टारगेट प्राइस के रिलायंस स्टॉक खरीदने की सलाह बनाए रखी है। इसके साथ-साथ CLSA ने भी तीसरी तिमाही के परिणाम को देखते हुए रिलायंस को 1650 रुपए का टारगेट दिया है। DAM कैपिटल द्वारा अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाते हुए 1550 रुपए कर दिया गया है। IIFL ने 1729 के टारगेट प्राइस और मॉर्गन स्टैनली (Margon Stanley) ने 1662 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए स्टॉक खरीदने की सहमति जताई है। जी हां मौजूदा लेवल को देखते हुए रिलायंस के शेयर 37 फ़ीसदी तक बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।
शानदार नतीजे से छाई रौनक
16 जनवरी को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस द्वारा अक्टूबर - दिसंबर की तीसरी तिमाही के परिणाम घोषित किए गए। इसमें इस तिमाही में कंपनी को 18,540 करोड रुपए का जबरदस्त फायदा हुआ है। वहीं बीते समान अवधि में यह मुनाफा 17,265 करोड रुपए था। अगर साल दर साल आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस मुनाफे में 7 फ़ीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जहां वित्तीय वर्ष 2023 -24 की तीसरी तिमाही में रिलायंस कंपनी का रेवेन्यू 2.25 लाख करोड रुपए था, वही इस साल बढ़कर 2.40 लाख करोड रुपए आ गया है।
जिओ इंफोकॉम के IPO का बेसब्री से इंतजार
जिओ इन्फोकॉम के बेहतरीन परिणाम को देखते हुए भी रिलायंस के शेयर में उछाल देखने को मिला। जी हां जिओ इन्फोकॉम के स्टॉक पर नजर डालें, तो वित्तीय वर्ष 2024 - 25 की तीसरी तिमाही में 6477 करोड रुपए का फायदा हुआ, जबकि पिछले वर्ष यह मुनाफा सिर्फ 5208 करोड रुपए ही था। दूसरी तिमाही के दौरान मोबाइल टेरिफ हाईक के कारण जिओ प्लेटफार्म के नतीजे बेहतरीन रहे हैं। जी हां कंपनी का औसत रेवेन्यू प्रति यूजर बढ़कर 203.3 रूपए पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज साल 2025 में जिओ इन्फोकॉम का IPO भी ला सकती है।
Read more :-Stock Market को लेकर आई बड़ी खबर, इन पांच शेयरों पर टिकी सबकी निगाहें