Rohit Sharma-Axar Patel: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत मैच नंबर-2 में भारत और बांग्लादेश एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेशी टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि इस टीम की हालत काफी नाजुक है।
नजमल हसन शांटो की अगुवाई वाली टीम का स्कोर 100 रन भी नहीं पहुंचा है और उन्होंने 5 विकेट गंवा दिए हैं। बांग्लादेश की पारी के दौरान एक वाकया हुआ जिससे रोहित शर्मा अक्षर पटेल (Rohit Sharma-Axar Patel) से माफी मांगने को मजबूर हो गए। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।
Rohit Sharma-Axar Patel: रोहित के चलते हैट्रिक से चूके अक्षर

दरअसल ये वाकया बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान हुआ था। टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पारी का 9वां ओवर डाल रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज तनजिद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। वहीं अगली गेंद पर नए बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी चलते बने।
दाएं हाथ के बैटर का एक बार फिर विकेट के पीछे केएल राहुल ने कैच पकड़ा। अक्षर पटेल के पास हैट्रिक का मौका था। उनकी अगली बॉल जाकिर अली के बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास गई। हालांकि भारतीय कप्तान ने ये आसान सा कैच टपका दिया।
Rohit Sharma-Axar Patel: भारतीय कप्तान ने बॉलर से मांगी माफी
रोहित शर्मा की वजह से अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए। बता दें कि रोहित जाकिर अली का कैच ले लेते तो अक्षर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हैट्रिक लेने वाले महज दूसरे बॉलर बन जाते। बता दें कि कैच छोड़ने के बाद भारतीय कप्तान बेहद निराश नजर आए। उन्होंने फौरन अपनी टीम के बॉलर से हाथ जोड़कर माफी मांगी।
यहां देखें वीडियो:
Blunder by Rohit Sharma 😡
— DHAI KILO KA HAATH (@deolsforever) February 20, 2025
Axar patel missed his HAT-TRICK #TeamIndia #ChampionsTrophy2025
pic.twitter.com/4jdDoC0QK0
Read More Here: