Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया, जहां भारतीय टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. यह हार टीम इंडिया के लिए इसलिए भी दर्दनाक है क्योंकि अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए पहुंच पाना काफी ज्यादा मुश्किल है.
इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन दो खिलाड़ियों का भी जिक्र किया है, जिनके कारण उनके हाथ से मैच निकल गया.
Rohit Sharma: रोहित शर्मा का छलका दर्द
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया कि जब स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने हमारे खिलाफ साझेदारी की तो यहीं पर हम मैच हार गए. ये वही पल था जिस कारण यह मैच हमारे हाथों से निकल गया. जाहिर सी बात है कि हमने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ अच्छा क्रिकेट नहीं खेला.
हमने भले पूरी जान लगा दी लेकिन कई ऐसे मौके आए जिसे हम भुना नहीं सके. आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ शानदार साझेदारी की और यह वही पल था जब धीरे-धीरे भारतीय टीम के हाथों से यह मैच निकल गया.
बड़े अंतर से हारी टीम इंडिया
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 474 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया केवल 369 रन ही बना पाई. फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए और टीम इंडिया को 340 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान टीम इंडिया केवल 155 रन बनाकर ढेर हो गई और यहां भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पडा़.
इसी के साथ देखा जाए तो एक-एक के बराबरी पर चलने वाले इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को बढ़त मिल चुकी हैं. इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और साथी खिलाड़ी काफी निराश दिखें.
Read Also: IND vs AUS: मेलबर्न में मिली हार के बाद रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा मैं कमरे में गया और..