Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार की रूमर्स देखने को मिल रही थी कि बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक शिकस्त मिलने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे लेकिन उन्होंने आधिकारिक रूप से बयान दिया था कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूँ।

ये भी पढ़े: 8th Pay Commission : आठवें वेतन आयोग को मिली मंजूरी, कहां और कितना होगा असर, क्या आम जनता को होगा फायदा ?

आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में हिस्सा लेने वाले 15 सदस्यीय खिलाड़ियों को लेकर BCCI के द्वारा कभी भी मीटिंग ली जा सकती है और टीम इंडिया को लेकर घोषणा हो सकती है। दरअसल, कुछ ही घंटों पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभ्यास का वीडियो अपलोड करते हुए दर्शकों को चौंकाया है।

यहां वीडियो देख सकते हैं:

ऊपर दिया गया वीडियो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आधिकारिक रूप से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। वो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नेट पर कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हमें अच्छे से जानकारी है कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भयानक प्रदर्शन रहा था और उन्होंने बीना लीग स्टेज में शिकस्त मिले फाइनल में एंट्री ली थी। इस वजह से रोहित शर्मा के ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी जिम्मेदारी होंगी।

गैरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व रोहित शर्मा नेट पर अभ्यास कर रहे हैं और इस वीडियो के माध्यम से संकेत दिया है कि वो CT में आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। इस वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप सभी ऊपर दिए गए वीडियो को देखकर आक्रामक रूप देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: BIGG BOSS: ये हैं वो 3 सदस्य, जिन्हें ट्रॉफी जीतने का मुख्य दावेदार माना जा रहा है, नंबर-1 का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान