Rohit Sharma: बीते 12 फरवरी को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में 3-0 से रौंद डाला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 142 रनों से अपने नाम कर लिया। एक बार फिर वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में अव्वल साबित हुए।
मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी बड़ा बयान दिया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने वाले हैं।
Rohit Sharma: सीरीज जीतने को लेकर कही ये बात

टी20 सीरीज के बाद अब भारत ने इंग्लैंड का वनडे सीरीज में भी सफाया कर दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तीनों मैचों में बेहद सशक्त नजर आई और पूरे दबदबे के साथ जीत दर्ज करने में सफलता पाई। मैच के बाद पोस्ट मैच शो में इंडियन कैप्टन ने कहा,
"जीत से बहुत खुश हूं। हमें पता था कि काफी चुनौतियां होने वाली हैं। मुझे नहीं लगता कि पूरी सीरीज में हमने कुछ भी गलत किया। कुछ चीजें जरूर हैं, जिनपर हमें काम करने की जरूरत है। हालांकि उसके बारे में मैं फिलहाल चर्चा नहीं करने वाला हूं।"
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कही ये बात
इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली। 20 फरवरी को यह टीम टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ने वाली है। आगामी इवेंट को लेकर रोहित शर्मा का कहना था,
"आने वाले मैचों में भी हम इसी अंदाज में खुलकर व निडर होकर खेलने वाले हैं। एक टीम के रूप में हम लगातार बेहतर होने की कोशिश करेंगे। खिलाड़ियों को पूरी आजादी है कि वह अपने हिसाब से खेलें।"
Read More Here: